More
    HomeHomeछत्तीसगढ़: रायपुर में ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में 13 लोगों...

    छत्तीसगढ़: रायपुर में ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

    Published on

    spot_img


    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रायपुर-बालोदाबाजार मार्ग पर सरागांव के पास रविवार देर रात एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक किशोर और एक 6 महीने का शिशु शामिल है.

    ट्रेलर से लोग नवजात शिशु की छठी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. मृतक सभी छत्तीसगढ़ के चटौद गांव निवासी पुनीत साहू के रिश्तेदार थे.

    रायपुर के पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

    रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक चौथिया छट्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहा था. घायलों को इलाज के लिए रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल और खरसोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में बच्चे और मलिहाएं भी शामिल हैं.

    घायलों का हालचाल जाने के लिए देर रात रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह भी अस्पताल पहुंचे. 

    विधायक ने क्या कहा?

    विधायक गुरु खुशवंत साहेब घायलों का हाल जानने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी प्रयास कर रहे हैं कि घायलों को इलाज में मिलने में कोई समस्या ना आए. सारे अधिकारी भी मौजूद हैं.

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 16 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, भारी विस्फोटक बरामद

    छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या 

    रायपुर में हुआ ये हादसा प्रदेश के सड़क सुरक्षा के पर सवाल खड़ा करता है. 2024 में ही छत्तीसगढ़ में कुल 14,853 सड़क हादसे हुए, जिनमें 6,752 लोगों की मृत्यु हुई और 12,573 लोग घायल हुए. 

    इन जिलों में 2024 में हुए सबसे ज्यादा हादसा

    छत्तीसगढ़ की राजधानी में सबसे ज्यादा 2024 में सड़क हादसा हुआ. रायपुर में 2,069 हादसे हुए और 595 लोगों की मौत हुई. कोरबा में 838 हादसे और 380 मौतें हुईं. रायगढ़ में 691 हादसे और 379 मौतें हुईं. बिलासपुर में 1,390 हादसे और 359 मौतें हुईं. सरगुजा में 614 हादसे और 352 मौतें हुईं. दुर्ग में 1,229 हादसे और 344 मौतें हुईं.





    Source link

    Latest articles

    Tech jobs getting tougher? Microsoft not just firing over 6000, it is also changing its rehiring policy

    Microsoft has announced a massive 3 percent cut in headcount, which amounts to...

    Top 5 No.4 batters for India in Test cricket

    Top No batters for India in Test cricket Source link...

    More like this