More
    HomeHome'EC मर चुका है, लोकसभा चुनाव में भी हुई थी धांधली', राहुल...

    ‘EC मर चुका है, लोकसभा चुनाव में भी हुई थी धांधली’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फोड़ा ‘बम’

    Published on

    spot_img


    राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर जोरदार जुबानी हमला बोला है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के ‘एनुअल लीगल कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में चुनाव आयोग का अस्तित्व नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि मैं हाल के इलेक्शन सिस्टम के बारे में बोल रहा हूं. मुझे हमेशा से शक था कि इसमें कुछ गड़बड़ है, 2014 से ही. मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी शक था. किसी एक पार्टी की लैंड स्लाइड विक्ट्री का ट्रेंड शक पैदा करता है.

    लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात (लोकसभा चुनावों में) में एक भी सीट नहीं मिलती, ये मेरे लिए आश्चर्य की बात थी. जब भी हम बोलते थे तो लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर, महाराष्ट्र में कुछ हुआ. लोकसभा चुनाव में हम जीत गए और फिर चार महीने बाद, हम न सिर्फ हारे, बल्कि पूरी तरह से खत्म हो गए. तीन मजबूत पार्टियां अचानक गायब हो गईं.’

    यह भी पढ़ें: 5 अगस्त की तारीख, जगह बेंगलुरु… चुनाव आयोग पर राहुल गांधी फोड़ने वाले हैं कौन सा ‘एटम बम’?

    देश में अब चुनाव आयोग है ही नहीं

    राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने चुनावी धांधलियों की गंभीरता से जांच शुरू की. हमें महाराष्ट्र में यह पता चला, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता सामने आते हैं. इनमें से ज्यादातर वोट भाजपा को जाते हैं… अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं. हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो बताते हैं कि चुनाव आयोग है ही नहीं.’

    कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की डिजिटल प्रति उपलब्ध नहीं कराता. इन दस्तावेजों को स्कैन नहीं किया जा सकता. चुनाव आयोग ऐसी प्रतियां क्यों उपलब्ध कराएगा जिन्हें स्कैन नहीं किया जा सकता? उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एक लोकसभा क्षेत्र में हमने मतदाता सूची की जांच की और पाया कि 6.5 लाख मतदाताओं में से 1.5 लाख मतदाता फर्जी थे.

    यह भी पढ़ें: ‘EC करा रहा वोटों की चोरी, जो भी शामिल है… रिटायर्ड भी हुआ तो छोड़ेंगे नहीं’, बोले राहुल गांधी

    लोकसभा चुनावों में हुई थी धांधली

    राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम इसे साबित करने जा रहे हैं, हमारे पास अब डेटा है. लोकसभा चुनाव में धांधली हो सकती है और धांधली हुई भी थी. भारत में चुनाव आयोग मर चुका है. इसे साबित करने के लिए हमारे पास दस्तावेज हैं. अगर उन्हें 15-20 सीटें कम मिलतीं, तो वह (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री नहीं बनते.’

    रिटायर चुनाव अधिकरियों को भी नहीं छोड़ेंगे: राहुल

    एक दिन पहले संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कह रहा हूं कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है और वह ऐसा बीजेपी के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में बैठकर जो भी लोग ये काम कर रहे हैं, वे देश के खिलाफ काम कर रहें हैं. ऊपर से लेकर नीचे तक कोई भी हो हम उसको छोड़ेंगे नहीं. ये राजद्रोह है. उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘आप कहीं भी हो, रिटायर हो या कुछ भी हो, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.’

    यह भी पढ़ें: तिवारी, शुक्ला, थरूर… मोदी सरकार को घेरने के राहुल के एजेंडे की अपने ही निकाल दे रहे हवा!

    हम ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते: चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा और चुनावों में धांधली के विस्फोटक आरोपों का तीखा खंडन करते हुए उनके दावों को निराधार और गैरजिम्मेदाराना बताया था. आयोग ने कहा कि जब हम राहुल गांधी को अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए बुलाते हैं तो वह नहीं आते और अब हमारे कर्मचारियों को धमकाने लगे हैं. कांग्रेस नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘हम हर दिन लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करते हैं और हर दिन दी जा रही धमकियों के बावजूद, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. हमने अपने सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है.’

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘जब फ्लाइट में अपना पासपोर्ट खाने लगे दो शख्स’, पैसेंजर ने बताया- डरावने थे वो 15 मिनट

    मिलान से लंदन जा रही फ्लाइट में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दो...

    KJo accepts National Award in Rocky Randhawa style, calls it emotional full circle

    Filmmaker Karan Johar has added another feather to his cap, this time courtesy...

    More like this

    ‘जब फ्लाइट में अपना पासपोर्ट खाने लगे दो शख्स’, पैसेंजर ने बताया- डरावने थे वो 15 मिनट

    मिलान से लंदन जा रही फ्लाइट में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दो...

    KJo accepts National Award in Rocky Randhawa style, calls it emotional full circle

    Filmmaker Karan Johar has added another feather to his cap, this time courtesy...