More
    HomeHomeशाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, खुश हुए AR रहमान-काजोल, दी...

    शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, खुश हुए AR रहमान-काजोल, दी बधाई

    Published on

    spot_img


    एक्टर शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अवॉर्ड तो कई जीते लेकिन अब उन्हें फिल्म फ्राटर्निटी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट एक्टर का ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी और सबसे कमाऊ फिल्म है. 

    करीब 33 सालों से बॉलीवुड दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान के नाम की घोषणा जैसे ही हुई कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है वैसे ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर कोई हैरान था. वहीं अब फैंस के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने शाहरुख खान को अपने अंदाज में बधाई दी है.
     
    शिल्पा राव ने शाहरुख को कहा थैंक्यू
    शिल्पा राव इस समय बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. उन्हें फिल्म जवान के ‘चलेया’ गाने के लिए बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का खिताब मिला है. ये गाना शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माया गया था. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सिंगर शिल्पा ने कहा, ‘सबसे पहले शाहरुख खान का आभार, क्योंकि यह सब उनके फोन कॉल से शुरू हुआ था. जिसमें उन्होंने मुझे जवान का हिस्सा बनने के लिए कहा था. मैं फिल्म जवान की पूरी टीम के प्रति आभारी हूं.’

    काजोल-रहमान का भी आया रिएक्शन
    वहीं इस समय एक्ट्रेस काजोल बहुत प्राउड फील कर रही हैं. वह इस समय काफी खुश हैं. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे करीबी दोस्त शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला है. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर जवान फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी बड़ी जीत पर बधाई.’ इसके अलावा  2 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाले दिग्गज संगीतकार  ए आर रहमान ने भी किंग खान अवॉर्ड मिलने की बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में शाहरुख को लीजेंड कहते हुए बधाई दी हैं. 

    विक्रांत मैसी का रिएक्शन
    शाहरुख खान के साथ ही विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अंत में मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के सभी हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करता हूं.’

    रिद्धि डोगरा का आया रिएक्शन
    वहीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी शाहरुख को बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर. बेहतरीन फिल्म. अपने जवान बेटे की यह नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है. बता दें कि रिद्धि ने जवान में शाहरुख की मां का रोल प्ले किया है.

    फराह खान भी हुई खुश
    फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने भी शाहरुख को अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शाहरुख के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अपनी फिल्म ओम शांति ओम का फेमस डायलॉग लिखा, ‘इस बार शिद्दत से कोशिश सच हो गई.

    आशुतोष गोवारिकर का आया रिएक्शन
    नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने ही शाहरुख खान के नाम की घोषणा की. बता दें कि आशुतोष ने फिल्म ‘स्वदेस’ डायरेक्ट की थी जिसमें एक्टर शाहरुख खान थे. उन्होंने कहा, ‘ये ऐतिहासिक है. शाहरुख इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. इतने लंबे करियर के बाद उन्हें ये नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. ‘जवान’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि उन्होंने उसमें डबल रोल किया है.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Earthquake triggered volcano eruption on Andaman’s island on September 20: Expert | India News – The Times of India

    The eruption on Barren Island India's only active volcano located on the...

    Burgundy Is Always a Good Idea! 8 Ways to Wear the Shade Right Now

    Over the past few seasons, we’ve seen a tantalizing menu of colors, from...

    Exclusive | Sebastian Maniscalco surprises fan impersonators in Atlantic City

    Comedian Sebastian Maniscalco surprised fan impersonators at a contest in Atlantic City, NJ...

    ‘Bridgerton’ Stars Reunite Ahead of Season 4: See Jonathan Bailey and Hannah Dodd Together

    It’ll be months until the Bridgerton cast starts promoting Season 4, but we’ll happily...

    More like this

    Earthquake triggered volcano eruption on Andaman’s island on September 20: Expert | India News – The Times of India

    The eruption on Barren Island India's only active volcano located on the...

    Burgundy Is Always a Good Idea! 8 Ways to Wear the Shade Right Now

    Over the past few seasons, we’ve seen a tantalizing menu of colors, from...

    Exclusive | Sebastian Maniscalco surprises fan impersonators in Atlantic City

    Comedian Sebastian Maniscalco surprised fan impersonators at a contest in Atlantic City, NJ...