More
    HomeHomeरूस-US के बीच बढ़ा तनाव... रूसी सांसद बोले- अमेरिका की न्यूक्लियर पनडुब्बियां...

    रूस-US के बीच बढ़ा तनाव… रूसी सांसद बोले- अमेरिका की न्यूक्लियर पनडुब्बियां हमारे निशाने पर

    Published on

    spot_img


    अमेरिका और रूस के बीच जुबानी जंग जारी है. रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भेजी गई 2 अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को रोकने के लिए रूस के पास समुद्र में पहले से ही पर्याप्त संख्या में परमाणु पनडुब्बियां मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इन अमेरिकी पनडुब्बियों को लंबे समय से रूसी नियंत्रण में रखा गया है, इसलिए रूस को इस पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है.

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक रूसी संसद ड्यूमा के सदस्य विक्टर वोडोलात्सकी ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS को बताया कि विश्व के महासागरों में रूसी परमाणु पनडुब्बियों की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से कहीं अधिक है. राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन पनडुब्बियों को ‘उपयुक्त क्षेत्र’में भेजने का आदेश दिया है, वे पहले से ही हमारी निगरानी में हैं.

    बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयानों के बाद अमेरिकी पनडुब्बियों को फिर से तैनात करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि अगर ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान केवल शब्दों तक सीमित न रहें तो हम तैयार रहें. शब्दों का बहुत महत्व होता है और कई बार ये अनजाने में गंभीर परिणामों की ओर ले जा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा.

    ये भी पढ़ें- रूस के पास तैनात होंगी अमेरिका की परमाणु पनडुब्बियां! पुतिन के करीबी की धमकी से भड़के डोनाल्ड ट्रंप

    ‘अमेरिकी पनडुब्बियां हमारे निशाने पर’

     वहीं, वोडोलात्सकी ने कहा कि जिन दो अमेरिकी पनडुब्बियों को भेजा गया है, वे पहले से ही हमारे निशाने पर हैं. अब आवश्यकता इस बात की है कि अमेरिका और रूस के बीच एक ठोस समझौता हो, ताकि विश्व युद्ध-III जैसी चर्चाएं बंद हों और पूरी दुनिया शांत हो सके.

    ‘ट्रंप के बयान को गंभीरता से न लें’

    इस बीच रूस इन ग्लोबल अफेयर्स पत्रिका के संपादक फ्योडर लुक्यानोव ने ट्रंप के इस बयान को गंभीरता से न लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप भावनात्मक और सहज प्रतिक्रिया देते हैं.  अमेरिकी नौसेना इस बयान को देखकर हैरान होगी, यह अभी केवल शब्दों तक सीमित है.

    ये भी पढ़ें- ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान से भड़का रूस, पुतिन के सहयोगी ने ‘डेड हैंड’ के जरिए किया परमाणु हमले का जिक्र
     

    ‘अमेरिका और रूस के बीच सीधा सैन्य संघर्ष न हो’

    ट्रंप के इस बयान का असर मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज पर भी देखने को मिला. जहां शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 08:01 बजे तक इंडेक्स में 2,709.26 अंकों (0.99%) की गिरावट आई. उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के एक हालिया इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस सहमत है कि अमेरिका और रूस के बीच सीधा सैन्य संघर्ष नहीं होना चाहिए. हम इस जिम्मेदार रुख का समर्थन करते हैं और यही हमारी आपसी बातचीत का सकारात्मक परिणाम है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    New GST rates from September 22: Why you should double-check product MRPs

    From September 22, new GST rates will come into effect across India. While...

    A Big Bold Beautiful Journey (English) Movie Review: A BIG BOLD BEAUTIFUL JOURNEY doesn’t work as intended

    A Big Bold Beautiful Journey (English) Review {1.5/5} & Review RatingStar Cast:...

    आज अचानक क्‍यों आई बाजार में बड़ी गिरावट? बिखरे ये शेयर, लेकिन अडानी स्‍टॉक्‍स का कमाल!

    पूरे हफ्ते के दौरान तेजी के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार में गिरावट...

    More like this

    New GST rates from September 22: Why you should double-check product MRPs

    From September 22, new GST rates will come into effect across India. While...

    A Big Bold Beautiful Journey (English) Movie Review: A BIG BOLD BEAUTIFUL JOURNEY doesn’t work as intended

    A Big Bold Beautiful Journey (English) Review {1.5/5} & Review RatingStar Cast:...