More
    HomeHomeIPL 2025 New Schedule: आईपीएल शुरू होने का रास्ता साफ... अब चार...

    IPL 2025 New Schedule: आईपीएल शुरू होने का रास्ता साफ… अब चार वेन्यू पर होंगे मैच, यहां खेला जा सकता है फाइनल

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (2025) को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था. हालांकि अब दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद IPL जल्द शुरू हो सकता है. इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल दोबारा 16 या 17 मई को शुरू हो सकता है. इसके लिए नया शेड्यूल जल्द जारी होगा.

    4 वेन्यू पर हो सकते हैं मैच

    आईपीएल 2025 के बाकी मैच अब 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं. इसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से हो सकती है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है. सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई ने सभी हितधारकों को इसके बारे में सूचित कर दिया है और टीमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुला रही हैं.

    हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला हो सकता है. जबकि कोलकाता में क्वालिफायर-2 के अलावा फाइनल आयोजित हो सकता है. फाइनल 30 मई या 1 जून को होने की संभावना है. अगर मौसम खराब रहता है तो कोलकाता की जगह अहमदाबाद में मुकाबले हो सकते हैं.

    बता दें कि IPL के इस सीजन में कुल 57 मैच पूरे हो चुके थे. 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया, लेकिन 10.1 ओवर के बाद ही इसे रोकना पड़ा था. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. जब यह मुकाबला 8 मई को रोका गया तो पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. इस मुकाबले को छोड़ दें तो अब लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बचे हैं, उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे.

    पहले भी IPL पर आ चुका संकट

    2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आईपीएल साउथ अफ्रीका में कराया गया था. वहीं, 2020 में अप्रैल मई में कोविड महामारी के कारण आईपीएल सितंबर में यूएई में कराया गया. अगले साल (2021) भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे रोक दिया गया. बाद में सितंबर में टूर्नामेंट पूरा कराया गया.

    2024 का आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों आया था क्योंकि उसी समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे. पहला हिस्सा 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला, जिसमें 21 मैच हुए. इसके बाद चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और खेले गए. इससे टूर्नामेंट आसानी से हो सका और किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. 

    पहले इस तरह से था बाकी मैचों का शेड्यूल
    58. पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स, 8 मई, शाम 7:30 बजे, धर्मशाला (बीच में ही रद्द)
    59. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
    60. सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
    61. पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, 11 मई, दोपहर 3:30 बजे, धर्मशाला
    62. दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स, 11 मई, शाम 7:30 बजे, दिल्ली
    63. चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स, 12 मई, शाम 7:30 बजे, चेन्नई
    64. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 13 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
    65. गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 14 मई, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद
    66. मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, 15 मई, शाम 7:30 बजे, मुंबई
    67. राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स, 16 मई, शाम 7:30 बजे, जयपुर
    68. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
    69. गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स, 18 मई, दोपहर 3:30 बजे, अहमदाबाद
    70. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 18 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
    71. क्वालिफायर 1, 20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
    72. एलिमिनेटर, 21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
    73. क्वालिफायर 2, 23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
    74. फाइनल, 25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता



    Source link

    Latest articles

    Do You Remember ‘Small Wonder,’ the Bizarre ’80s TV Show About a Robot Daughter?

    Small Wonder is one of those shows that could only work in the...

    7 Easy Ways to Overcome Stage Fear and Speak Confidently

    Easy Ways to Overcome Stage Fear and Speak Confidently Source...

    5 Non-Dairy Calcium-Rich Foods

    NonDairy CalciumRich Foods Source link

    Madhya Pradesh: 3 police officers killed as car plunges into Shipra river in Ujjain | India News – The Times of India

    Madhya Pradesh: 3 police officers killed as car plunges into Shipra river...

    More like this

    Do You Remember ‘Small Wonder,’ the Bizarre ’80s TV Show About a Robot Daughter?

    Small Wonder is one of those shows that could only work in the...

    7 Easy Ways to Overcome Stage Fear and Speak Confidently

    Easy Ways to Overcome Stage Fear and Speak Confidently Source...

    5 Non-Dairy Calcium-Rich Foods

    NonDairy CalciumRich Foods Source link