More
    HomeHomeजम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा... भूस्खलन में रामनगर के SDM और...

    जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा… भूस्खलन में रामनगर के SDM और बेटे की मौत, पत्नी गंभीर घायल

    Published on

    spot_img


    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई. ये हादसा सलुख इख्तर नाला क्षेत्र के पास हुआ, जब उनकी गाड़ी (बोलेरो) भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई. राजिंदर सिंह जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) के अधिकारी थे.

    पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब राजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक हुए भूस्खलन में उनकी गाड़ी मलबे के नीचे दब गई.

    हादसे में SDM की पत्नी और दो रिश्तेदार घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी में हुए भूस्खलन पर गहरा शोक और दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने एसडीएम राजिंदर सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है. साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को सर्वोत्तम इलाज देने और मृतक अधिकारी के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

    मनोज सिन्हा ने X पर लिखा कि रियासी में हुए भूस्खलन से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें हमने एक बेहतरीन अधिकारी राजिंदर सिंह (JKAS 2011), SDM रामनगर और उनके बेटे को खो दिया. यह त्रासदी दिल दहला देने वाली है. शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों.

    वहीं, प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि खराब मौसम होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है, इसलिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this