More
    HomeHomeकौन हैं नई नोएडा डीएम मैडम मेधा, शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते हैं...

    कौन हैं नई नोएडा डीएम मैडम मेधा, शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते हैं तीन गोल्ड मेडल

    Published on

    spot_img


    मेधा रूपम गौतमबुद्ध नगर की पहली महिला ज़िला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला है. एक शानदार करियर और प्रतिष्ठित पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ, एक राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर से लेकर एक शीर्ष नौकरशाह तक का उनका सफ़र कई लोगों को प्रेरित करता है. मेधा रूपम नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर ) की पहली महिला जिलाधिकारी (डीएम) हैं. 2014 बैच की आईएएस अधिकारी रूपम ने 30 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय का कार्यभार संभाला है. 

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं पिता
    मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. मेधा की नियुक्ति की घोषणा इसी सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले आदेश में की गई थी, जिनमें गाजियाबाद और प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं. उन्होंने मनीष कुमार वर्मा का स्थान लिया है, जिन्हें प्रयागराज का जिलाधिकारी बनाकर स्थानांतरित किया गया है.

    कौन हैं मेधा रूपम ?
    आगरा में जन्मी मेधा ने अपनी स्कूली शिक्षा केरल में पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.  मेधा ने 2014 में यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में अपना करियर शुरू किया है.  इसके बाद, वे मेरठ, हापुड़ और कासगंज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीर्ष नौकरशाह के रूप में तैनात रहीं. उन्होंने फरवरी 2023 से जून 2024 तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी कार्य किया. 

    शूटिंग चैम्पियनशिप में जीतें तीन गोल्ड मेडल
    मेधा राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर भी हैं और उन्होंने केरल राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. मेधा के पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सहारनपुर में सेवारत हैं. सितंबर 2024 में, मेधा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ट्रैक्टर में बैठी थीं और उनके साथ ड्राइवर समेत दो लोग थे. वह जलभराव वाले ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर रही थीं.

    मेधा की नियुक्ति भारतीय प्रशासन में नेतृत्वकारी भूमिकाओं में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. मेधा के पिता ज्ञानेश कुमार, केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 60 वर्षीय कुमार इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं. वे 31 जनवरी, 2024 को अमित शाह के अधीन आने वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए. इससे पहले, वे संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के पद पर भी कार्यरत थे. कुमार ने इस वर्ष फरवरी में राजीव कुमार का स्थान लेते हुए भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Bengal cricketer Priyajit Ghosh tragically dies at 22 during gym session

    Tragedy has struck the cricket world! Bengal's rising star, Priyajit Ghosh, passed away...

    WWE SummerSlam 2025: 5 last-minute predictions

    WWE SummerSlam lastminute predictions Source link

    8 साल छोटी GF संग रोमांटिक हुआ एक्टर, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स बोले- शादी भी कर लो

    सिर्फ इतना ही नहीं, करण और तेजस्वी हाल ही में लोनावला, विक्की जैन...

    More like this

    Bengal cricketer Priyajit Ghosh tragically dies at 22 during gym session

    Tragedy has struck the cricket world! Bengal's rising star, Priyajit Ghosh, passed away...

    WWE SummerSlam 2025: 5 last-minute predictions

    WWE SummerSlam lastminute predictions Source link

    8 साल छोटी GF संग रोमांटिक हुआ एक्टर, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स बोले- शादी भी कर लो

    सिर्फ इतना ही नहीं, करण और तेजस्वी हाल ही में लोनावला, विक्की जैन...