More
    HomeHome...तो भारत के मिसाइल हमले की चपेट में आ जाते PSL खेलने...

    …तो भारत के मिसाइल हमले की चपेट में आ जाते PSL खेलने आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स! बाल-बाल बची जान

    Published on

    spot_img


    भारत-PAK तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा. वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस लीग के बाकी 8 मैचों को दुबई में कराना चाहता था, लेकिन ECB (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) ने सुरक्षा कारणों के चलते मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर दिया.

    टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ले जाया गया, जहां से उन्होंने अपने-अपने देश के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स ली हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट की यकीन करें तो कंगारू क्रिकेटर्स सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एश्टन टर्नर और मिच ओवेन मिसाइल हमले से बाल-बाल बच गए.

    शनिवार (10 मई) की सुबह इन क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई से कुछ घंटे पहले ही रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से प्रस्थान किया था. चार्टर्ड प्लेन के रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत 3 पाकिस्तानी एयरबेसों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें नूर खान एयरबेस भी शामिल था. अच्छी बात ये रही कि खिलाड़ी, अधिकारी और प्रसारक दल के सदस्य लगभग तीन घंटे पहले यूएई के लिए उड़ान भर चुके थे. डेविड वॉर्नर पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट चुके थे और फ्लाइट में नहीं थे.

    सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट में सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस के मैनेजर पीटर लोविट के हवाले से कहा गया, ‘सीन और बेन अब दुबई में आकर राहत महसूस कर रहे. वे सिडनी वापस जाने की तैयारी करते हुए एक होटल में रुके. पिछले 24 घंटे सभी खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे. पीएसएल के आयोजकों ने खिलाड़ियों को मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान से जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की पूरी कोशिश की.’

    नूर खान एयरबेस, (फोटो: India Today)

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय के पास और इस्लामाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित नूर खान एयरबेस पर हुआ हमला काफी भयावह था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारत के मिसाइल हमले के बाद यहां धुआं और लपटें उठ रही थीं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.

    पाकिस्तान को भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. फिर भारत ने 8 और 9 मई को पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को सफलता पूर्वक विफल कर दिया था. साथ ही जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी को काफी नुकसान पहुंचाया.

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो चुका है, लेकिन सीमा पर अब भी तनाव है. 10 मई (शनिवार) को दोनों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया. इस हरकत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी गई थी.



    Source link

    Latest articles

    Kith Pre-Fall 2025 Collection

    Summer has found Kith’s Ronnie Fieg in a softer—dare we say romantic?—mood. It’s...

    MLB Legend Ken Griffey Jr. and ESPN Analyst Michael Collins to Host Golf Series for Hartbeat (Exclusive)

    Baseball hall of famer Ken Griffey Jr. will co-host a new unscripted golf...

    Kerala man found guilty of murdering his family in 2017

    A Kerala court found a man guilty of brutally murdering four members of...

    More like this

    Kith Pre-Fall 2025 Collection

    Summer has found Kith’s Ronnie Fieg in a softer—dare we say romantic?—mood. It’s...

    MLB Legend Ken Griffey Jr. and ESPN Analyst Michael Collins to Host Golf Series for Hartbeat (Exclusive)

    Baseball hall of famer Ken Griffey Jr. will co-host a new unscripted golf...