More
    HomeHomeखुल गया NSDL का IPO... कम से कम लगाने होंगे 14400 रुपये,...

    खुल गया NSDL का IPO… कम से कम लगाने होंगे 14400 रुपये, जानिए कितनी हो सकती है कमाई

    Published on

    spot_img


    नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) का आईपीओ आज यानी 30 जुलाई को खुल चुका है. खुलते ही इस आईपीओ पर निवेशकों का दमदार रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिला है. पहले दिन दोपहर 12 बजे तक इसे 0.37 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इसे कुल 47 फीसदी तक बुक किया जा चुका है, जबकि NII कैटेगरी में कुल 64 फीसदी सब्‍सक्राइब किया गया है. इसके GMP में भी अच्‍छी तेजी है, जो निवेशकों को प्रॉफिट का संकेत दे रहा है. 

    NSDL IPO का कुल साइज 4,011.60 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत 5.01 करोड़ शेयर OFS के जरिए बेचे जाएंगे. ओएफएस का मतलब प्रमोटर्स अपना कुछ हिस्‍सा बेच रहे हैं, जो कंपनी के खाते में नहीं जाएगा, प्रमोटर्स इसे बेचकर मुनाफा कमाएंगे. इसमें IDBI Bank 2,22,20,000 शेयर और नेशलन स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया 1,80,00,001 शेयर बेच रहे हैं. 

    ₹14,400 लगाकर बन सकते हैं पार्टनर 
    NSDL का आईपीओ आज खुल चुका है और इसे 1 अगस्‍त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. 4 अगस्‍त को इसके शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्‍त 2025 तय की गई है. आईपीओ प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर रखा गया है. इसके 1 लॉट में कुल 18 शेयरों को रखा गया है, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 14,400 रुपये लगाने होंगे.  

    कर्मचारियों को डिस्‍काउंट पर मिलेंगे शेयर 
    हाई नेटवर्थ वालों को इस आईपीओ में कम से कम 14 लॉट के लिए निवेश करना होगा, जिसका मतलब है कि उन्‍हें ₹2,01,600 निवेश करने होंगे. वहीं क्‍वॉलिफाई इंस्‍ट्रीट्यूशन को इस आईपीओ के कम से कम 70 लॉट खरीदने होंगे, जिसके लिए कम से कम ₹10,08,000 निवेश करना होगा. कर्मचारियों के लिए 85000 शेयर रिजर्व रखे गए हैं, जो उन्‍हें ₹76 डिस्‍काउंट पर दिए जाएंगे. 

    GMP में शानदार तेजी! 
    NSDL IPO की ग्रे मार्केट में डिमांड अच्‍छी दिख रही है. ग्रे मार्केट प्रीमियम इसका संकेत दे रहा है. इसका 30 जुलाई को लास्‍ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 126 रुपये था, जो प्राइस बैंड की तुलना में 15.75% उछाल का संकेत दे रहा है. इसका मतलब है कि एनएसडीएल के शेयर बीएसई पर ₹926 पर लिस्‍ट हो सकते हैं. 

    (नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    At 80, IFFCO MD Awasthi retires after serving co for over 49 yrs | India News – Times of India

    NEW DELHI: U S Awasthi, the longest serving CEO of a...

    Here’s Why Joyce DeWitt Left ‘Three’s Company’ With a Broken Heart

    For most of the eight years that Joyce DeWitt worked on the classic...

    Walter Loeb, Dean of Retail Analysts, Dies at 100

    Walter Loeb, regarded industrywide as the “dean” of retail analysts and consultants, passed...

    More like this

    At 80, IFFCO MD Awasthi retires after serving co for over 49 yrs | India News – Times of India

    NEW DELHI: U S Awasthi, the longest serving CEO of a...

    Here’s Why Joyce DeWitt Left ‘Three’s Company’ With a Broken Heart

    For most of the eight years that Joyce DeWitt worked on the classic...