More
    HomeHomeMP: पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर चली गोली, काम करने वाली...

    MP: पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर चली गोली, काम करने वाली युवती की मौत

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के भीतर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन केवट के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की सुबह विधायक निवास की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुई, जहां लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली युवती की दाहिनी कनपटी में जा लगी.

    शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार
    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवती सुमन केवट और मां विधायक के घर पर काम करती थीं. सुमन के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह अपनी विधवा मां के साथ नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर घरेलू सहायिका के तौर पर रह रही थी. बताया जा रहा है कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था.

    घटना के समय विधायक नीलांशु चतुर्वेदी घर पर मौजूद थे या नहीं, इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया गया है.

    पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है. यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश गोली चली या फिर कुछ और, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this