More
    HomeHome'सम्राट चौधरी मैट्रिक फेल हैं और पीएचडी कर ली, ये कैसा चमत्कार',...

    ‘सम्राट चौधरी मैट्रिक फेल हैं और पीएचडी कर ली, ये कैसा चमत्कार’, तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पर साधा निशाना

    Published on

    spot_img


    बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर डिप्टी CM सम्राट चौधरी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी फर्जी डिप्टी सीएम हैं. उम्र का फर्जीवाड़ा किया, मैट्रिक पास नहीं हैं और पीएचडी कर ली, ये कैसा चमत्कार है?” तेजस्वी ने सवाल किया कि सम्राट चौधरी की डिग्री और उम्र दोनों की जांच होनी चाहिए. तेजस्वी ने सवाल किया कि सम्राट चौधरी की डिग्री और उम्र दोनों की जांच होनी चाहिए.

    ‘CM नीतीश पर हमला’
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री “अचेत अवस्था” में हैं. उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में लिप्त है और दूसरा इंजन अपराध में धंसा हुआ है.” तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “देश अंदर से जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेश की सैर में व्यस्त हैं.”

    तेजस्वी यादव किशनगंज जाने के क्रम में अररिया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और जल्द ही बिहार में बदलाव होगा.

    71 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
    उन्होंने SIR की प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि इसमें भारी धांधली हुई है. चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “अब चुनाव आयोग, गोदी आयोग बन चुका है.” तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 71 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसका खुलासा कैग (CAG) की रिपोर्ट में हुआ है.

    तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “यह सरकार किसी की जागीर नहीं है, यह जनता की गाढ़ी कमाई से चलती है. फंड कहां गया? किसकी जेब में गया? क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है? देश को इसकी सच्चाई क्यों नहीं बताई गई?”

    तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर भी इस कथित घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा और ‘ट्रिपल M’ का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार पहले 71 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करती है, फिर जनता का ध्यान भटकाने के लिए मटन, मछली और मुसलमान जैसे गैरजरूरी मुद्दों में उलझा देती है.”

    —- समाप्त —-

    इनपुट- अमरेन्द्र कुमार



    Source link

    Latest articles

    Roberto Cavalli Spring 2026: Gilded Age

    Fausto Puglisi took a walk on the wild side this season, going monochromatic...

    ईरान या फिर रूस… युद्ध के समय बिकते हैं ज्यादा कंडोम! कई गुना बढ़ जाती है बिक्री

    युद्ध जैसे संकट के समय कंडोम की बिक्री बढ़ जाती है. इजरायल हमले...

    More like this

    Roberto Cavalli Spring 2026: Gilded Age

    Fausto Puglisi took a walk on the wild side this season, going monochromatic...

    ईरान या फिर रूस… युद्ध के समय बिकते हैं ज्यादा कंडोम! कई गुना बढ़ जाती है बिक्री

    युद्ध जैसे संकट के समय कंडोम की बिक्री बढ़ जाती है. इजरायल हमले...