More
    HomeHomeCCTV में कैद हुई दरिंदगी, थार चालक ने जानबूझकर दो बार बुजुर्ग...

    CCTV में कैद हुई दरिंदगी, थार चालक ने जानबूझकर दो बार बुजुर्ग को कुचला, आरोपी फरार

    Published on

    spot_img


    जम्मू में एक बेहद हैरान और झकझोर देने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस घटना में एक तेज रफ्तार थार SUV ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को उस समय टक्कर मारी जब वह दोपहिया वाहन से जा रहे थे. इसके बाद थार चालक ने गाड़ी पीछे कर जानबूझकर दोबारा बुजुर्ग को कुचल डाला. यह पूरा मामला एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिससे हादसे की क्रूरता साफ दिखाई दे रही है.

    घटना के तुरंत बाद घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं है बल्कि जानबूझकर की हत्या की कोशिश है.

    पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की है. घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, हादसे के बाद से SUV चालक फरार है और अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है. पुलिस ने एफआईआर में हत्या की कोशिश की धारा भी जोड़ दी है.

    पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इस घटना ने शहर में लोगों को हिलाकर रख दिया है.

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Sam Altmans says GPT 5 AI is so smart, it made him feel useless ahead of imminent launch

    AI is evolving at an unprecedented pace and getting smarter and smarter with...