मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां वीआईटी यूनिवर्सिटी के पांच छात्र झरने में नहाने के दौरान डूब गए. जिससे 2 छात्रों की मौत हो गई. जबकि तीन लापता हैं. सूचना मिलने पर पुलिस बल और रेस्क्यू टीम पहुंच गई और लापता छात्रों की तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक लापता तीनों छात्रों की तलाश नहीं जा सकी है.
जानकारी के अनुसार ये हादसा दौलतपुर के जंगल के भेरूखो झरने में हुआ. VIT यूनिवर्सिटी के पांच छात्र झरने में नहाने के दौरान डूब गए. जिसमें दो की मौत हो गई जबकि तीन लापता हैं. जानकारी सामने आई है कि सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. जिसे बचाने की कोशिश में सभी हादसे का शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बच्चे डूब गए.. मेरे पति डूब गए, कृप्या उन्हें बचा लो, कृप्या उन्हें बचा लोग’, रो-रोकर गुहार लगाती रही महिला
हादसे पर यूनिवर्सिटी ने जताया दुख
दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि तीन लापता हैं. सभी आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जाएगा.
मामले में VIT यूनिवर्सिटी के PRO अमित ने बताया कि दुखद घटना हुई. दो छात्रों की मौत की जानकारी मिली है. वहीं, तीन छात्र अब भी लापता है. छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
—- समाप्त —-