More
    HomeHome'24 घंटे में मार देंगे गोली', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी...

    ’24 घंटे में मार देंगे गोली’, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला धमकी भरा मैसेज, जांच शुरू

    Published on

    spot_img


    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, यह धमकी सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें कहा गया है कि ‘डिप्टी सीएम को 24 घंटे के भीतर गोली मार दी जाएगी.’

    न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पटना (सेंट्रल) एसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी भरे संदेश के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ‘हमने तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि सम्राट चौधरी भाजपा कोटे से बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय नेता हैं. 

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस का कहना है कि मैसेज किस नंबर से आया, वह नंबर किसके नाम पर है और उसका लोकेशन क्या है, इन सब पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. साइबर सेल भी मामले में सक्रिय हो गई है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this