More
    HomeHomeइंदौर: BJP नेता का बेटा माज खान ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, युवती...

    इंदौर: BJP नेता का बेटा माज खान ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, युवती के साथ भागने के दौरान पुलिस पर चढ़ाई कार

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा नेता और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य कमाल खान के बेटे माज खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, माज खान ड्रग्स के अवैध कारोबार से जुड़ा है और उस पर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश का भी आरोप है.

    पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश
    जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि माज खान एक सफेद रंग की कार (MP09 WB 0860) में ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं. शाम को माज रीगल इलाके में नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. खुद को फंसा देख माज कार लेकर धेनू मार्केट की ओर भागा और रास्ते में मौजूद पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश की. हालांकि, सतर्कता दिखाते हुए पुलिसकर्मी बाइक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इसके बाद टीम ने माज को पकड़ लिया. पकड़ते ही माज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वीडियोग्राफी कर तलाशी ले लो. 

    कार से युवती और संदिग्ध पाउडर बरामद
    माज की कार की तलाशी लेने पर उसमें एक युवती भी मौजूद थी और संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पाउडर नशीला पदार्थ है या नहीं.

    हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज
    तुकोगंज पुलिस ने माज खान के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि माज लंबे समय से नशे की गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर पहले से भी कई संदिग्ध गतिविधियों के आरोप हैं.

    फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, और यह भी जांचा जा रहा है कि माज खान के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    200 fall ill after consuming buckwheat flour in Delhi, probe underway

    Around 150 to 200 people fell ill after consuming buckwheat flour, commonly known...

    क्राइम कुंडली: पन्नू का चेला, निज्जर का उत्तराधिकारी… कितनी अहम है कनाडा में इंदरजीत की गिरफ्तारी?

    कनाडा में प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) समूह के प्रमुख आयोजक और घोषित...

    More like this

    200 fall ill after consuming buckwheat flour in Delhi, probe underway

    Around 150 to 200 people fell ill after consuming buckwheat flour, commonly known...

    क्राइम कुंडली: पन्नू का चेला, निज्जर का उत्तराधिकारी… कितनी अहम है कनाडा में इंदरजीत की गिरफ्तारी?

    कनाडा में प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) समूह के प्रमुख आयोजक और घोषित...