More
    HomeHome'वाजपेयी प्रधानमंत्री अलग थे, वो भाजपा अलग थी', कांग्रेस ने PM मोदी...

    ‘वाजपेयी प्रधानमंत्री अलग थे, वो भाजपा अलग थी’, कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में कारगिल युद्ध के दौरान भाजपा के आचरण से इसकी तुलना की. 1999 के युद्ध के बाद चार सदस्यीय कारगिल समीक्षा समिति गठित करने के वाजपेयी के फैसले का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि वह एक अलग प्रधानमंत्री थे और एक अलग भाजपा थी. 

    कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘स्मरणीय है कि 30 जुलाई, 1999 को, भारत-पाकिस्तान युद्ध समाप्त होने के तीन दिन बाद, वाजपेयी सरकार ने चार सदस्यीय कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया था। इसके अध्यक्ष के. सुब्रह्मण्यम थे, जिनके पुत्र अब भारत के विदेश मंत्री हैं. समिति ने 15 दिसंबर, 1999 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसे 23 फरवरी, 2000 को उपयुक्त संशोधनों के साथ संसद में पेश किया गया. इस पर चर्चा भी हुई. लेकिन उस समय प्रधानमंत्री अलग थे, सत्तारूढ़ भाजपा अलग थी, और राजनीतिक माहौल भी अलग था.’

    यह भी पढ़ें: ‘अगर पाकिस्तान दुश्मन है, तो यह मैच क्यों…’ एशिया कप मेें भारत-पाक मैच पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

    पहलगाम हमले के आतंकी अब भी पहुंच से दूर

    जयराम रमेश की यह टिप्पणी पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में तथा अगले दिन राज्यसभा में होने वाली विशेष चर्चा से एक दिन पहले आई है. अपने पोस्ट में कांग्रेस सांसद ने आगे  बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के अपराधियों को अभी तक न्याय के कठघरे में नहीं लाया गया है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था. इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार आतंकवादियों को अभी तक न्याय के कठघरे में नहीं लाया गया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी पुंछ (दिसंबर 2023) और गंगागीर व गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) में हुए पहले के आतंकी हमलों में शामिल थे.’

    ट्रंप ने सीजफायर कराने का 26 बार दावा किया

    रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और राष्ट्रीय संकट के दौरान आम सहमति बनाने में सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस के अनुरोध पर 22 अप्रैल, 2025 को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने नहीं, बल्कि रक्षा मंत्री ने की, जिसमें खुफिया चूक पर सवाल उठाए गए.’ जयराम रमेश ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि इसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख को दोपहर के भोजन पर कैसे आमंत्रित किया गया. 

    यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरू, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा, ’10 मई से अब तक राष्ट्रपति ट्रंप ने 26 बार दावा किया है कि उन्होंने भारत के साथ व्यापार बंद करने की धमकी देकर ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया था, और दावा किया कि पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की, जो पहले कभी नहीं हुआ. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद-रोधी अभियानों में पाकिस्तान को एक अभूतपूर्व साझेदार बताया था. और परसों ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री के साथ बैठक में उनके देश की सराहना की.’

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ग्रैजुएट हुईं 22 साल की निसा, काजोल को लाडली पर हुआ गर्व, VIDEO वायरल

    हालांकि, काजोल वहां थीं या नहीं, अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है....

    Monsoon session: Parliament to debate Operation Sindoor; after washout week, top guns to face off | India News – Times of India

    NEW DELHI: After a week of disruptions, Parliament’s Monsoon session is...

    6 Burning Questions We Need Answered in ‘Sullivan’s Crossing’ Season 4

    Sullivan’s Crossing Season 3 ended with a surprise arrival at the Crossing when...

    Bayern Munich come to an agreement for Liverpool’s Luis Diaz: Report

    Bayern Munich have reportedly reached an agreement with Liverpool for the transfer of...

    More like this

    ग्रैजुएट हुईं 22 साल की निसा, काजोल को लाडली पर हुआ गर्व, VIDEO वायरल

    हालांकि, काजोल वहां थीं या नहीं, अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है....

    Monsoon session: Parliament to debate Operation Sindoor; after washout week, top guns to face off | India News – Times of India

    NEW DELHI: After a week of disruptions, Parliament’s Monsoon session is...

    6 Burning Questions We Need Answered in ‘Sullivan’s Crossing’ Season 4

    Sullivan’s Crossing Season 3 ended with a surprise arrival at the Crossing when...