More
    HomeHomeIND vs ENG: कोहली, द्रविड़ भी नहीं कर सके ऐसा... सीरीज में...

    IND vs ENG: कोहली, द्रविड़ भी नहीं कर सके ऐसा… सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार कर शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास

    Published on

    spot_img


    भारत के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वह विदेशी टेस्ट सीरीज़ में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान हासिल की. 25 वर्षीय गिल अब उन दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इस सूची में सर डॉन ब्रैडमैन (दो बार), सर गैरी सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्रहैम गूच और ग्रेम स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं.

    गिल, सुनील गावस्कर और यशस्वी जयसवाल के बाद किसी भी टेस्ट सीरीज़ में 700 रन पार करने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने. उनका यह कारनामा भारत की दूसरी पारी में उस समय आया जब टीम संकट में थी. एजबेस्टन में 269 रन की करियर बेस्ट पारी सहित, गिल सीरीज़ के पहले सात पारियों में पहले ही 619 रन बना चुके थे.

    उन्हें विराट कोहली के 2014 इंग्लैंड दौरे के 692 रन को पार करने के लिए 74 रन की ज़रूरत थी, और 700 तक पहुंचने के लिए 81 रन. जब भारत ने 311 रन से पिछड़ते हुए दूसरी पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए, तब गिल ने मैदान में कदम रखा.

    KL राहुल के साथ गिल ने दो सेशन तक टिके रहकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया. उन्होंने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर की कठिन गेंदबाज़ी को समझदारी से खेला और स्पिन के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क दिखाया.

    भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ में 700+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़:

    * 774 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश)
    * 732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
    * 712 – यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
    * 701* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश)

    यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रचा इतिहास… कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, PAK दिग्गज को भी पछाड़ा

    गिल ने लियम डॉसन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और बेन स्टोक्स के खिलाफ दो रन लेकर 700 रन पूरे किए. यह पारी करीब 17 घंटे चली, जो उनकी धैर्य और समर्पण की मिसाल है. इस सीरीज़ में गिल की यह चौथी शतक पार पारी थी. इससे पहले उन्होंने 147, 161 और 269 रन बनाए थे. हालांकि वे पारी आसान परिस्थितियों में आई थीं, लेकिन यह पारी सबसे कठिन और अहम मानी जा रही है.

    इस उपलब्धि के साथ, गिल अब भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा किसी एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में चौथे स्थान पर हैं. गावस्कर (774, 732), जयसवाल (712) और कोहली (692) के बाद. कप्तान के रूप में, गिल पहले भारतीय हैं जिन्होंने विदेश में किसी टेस्ट सीरीज़ में 700+ रन बनाए हैं. 25 साल की उम्र में इस तरह के दबाव में प्रदर्शन करना और टीम को संभालना, उनकी नेतृत्व क्षमता और मैच जिताऊ सोच को दर्शाता है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दबोचा

    दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी...

    Unbeaten India vs underdog Pakistan: Asia Cup ready for coronation without handshakes

    The Asia Cup final has arrived, and for once the weight of history...

    Why India’s Oscar entry matters in the age of amnesia | India News – The Times of India

    The premiere of Neeraj Ghaywan's 'Homebound' felt like being inside an...

    Selena Gomez & Benny Blanco Are Married

    Selena Gomez and Benny Blanco have tied the knot. The couple got married...

    More like this

    स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दबोचा

    दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी...

    Unbeaten India vs underdog Pakistan: Asia Cup ready for coronation without handshakes

    The Asia Cup final has arrived, and for once the weight of history...

    Why India’s Oscar entry matters in the age of amnesia | India News – The Times of India

    The premiere of Neeraj Ghaywan's 'Homebound' felt like being inside an...