More
    HomeHomeमालदीव में PM मोदी के लिए उमड़ा प्यार, मुइज्जू ने की दिल...

    मालदीव में PM मोदी के लिए उमड़ा प्यार, मुइज्जू ने की दिल खोलकर तारीफ… तो चीन को लग गई मिर्ची!

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अपनी दो दिवसीय मालदीव यात्रा पूरी की और स्वदेश लौटे. यह दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्हें मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद किसी भी विदेशी नेता की यह पहली यात्रा थी जिसमें उन्होंने इतने बड़े इवेंट में हिस्सा लिया. 

    इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के साथ विकास भागीदारी को मजबूत करने के लिए 565 मिलियन डॉलर या 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा के क्रेडिट लाइन का ऐलान किया है और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू करने की पहल की है, लेकिन इस दौरे से चीन की परेशानी बढ़ गई है और चीनी एक्सपर्ट को गजब की मिर्ची लगी है.

    यह भी पढ़ें: मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में चीफ गेस्ट बने PM मोदी, मुइज्जू बोले- बेहतर भविष्य के लिए रास्ता खुला

    चीनी मुखपत्र Global Times ने रिपोर्ट किया कि भारतीय मीडिया ने इस दौरे को चीन की मालदीव में पकड़ कम होने के रूप में दिखाया है. चीनी मीडिया ने भारतीय मीडिया कवरेज का हवाला देते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के उन बयानों का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने भारत को “फर्स्ट रिस्पॉन्डर” और “सबसे भरोसेमंद साझेदार” बताया.

    मालदीव के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे पीएम मोदी. (Photo- X/Narendra Modi)

    भारतीय मीडिया कवरेज की ग्लोबल टाइम्स ने आलोचना की

    भारतीय मीडिया कवरेज पर चीनी एक्सपर्ट्स ने नाराजगी जताई है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में Tsinghua University के National Strategy Institute के रिसर्च डायरेक्टर कियान फेंग के हवाले से कहा गया है, “भारतीय मीडिया का नजरिया पुरानी आउटडेटेड माइंडसेट को दर्शाता है जो कि जीरो-सम गेम मानसिकता पर आधारित है.”

    इसके साथ ही चीनी एक्सपर्ट ने मालदीव के हितों की वकालत की है, और स्वघोषित रूप से कहा कि वह (मालदीव) चीन से भी करीबी रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं. इनके अलावा चीनी एक्सपर्ट का यह भी कहना है, “मालदीव चीन के Belt and Road Initiative में भी शामिल है और वह दोनों देशों के साथ संतुलित विदेश नीति अपनाने की कोशिश कर रहा है.”

    यह भी पढ़ें: ‘ब्रिटेन के साथ एफटीए ऐतिहासिक… दुनिया को भारत में विश्वास’, तमिलनाडु में बोले PM मोदी

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके मंत्रियों के साथ पीएम मोदी. (Photo- X/Narendra Modi)

    मोहम्मद मुइज्जू के पिछले बयानों से चीनी एक्सपर्ट गदगद

    ग्लोबल टाइम्स ने मोहम्मद मुइज्जू के चीन दौरे और उनके बयानों का भी जिक्र किया है, और लिखा है, “जनवरी में चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा था कि मालदीव हमेशा चीन का सबसे करीबी साथी बना रहना चाहता है. उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव दुनिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने में चीन की भूमिका की सराहना करता है और वैश्विक न्याय और निष्पक्षता के लिए चीन के साथ कोऑर्डिनेशन और कोऑपरेशन को और मज़बूत करेगा.”

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    UK universities engage with Indian students on study experience, future opportunity

    Ten universities from the United Kingdom have connected with Indian students in New...

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...

    Everclear Celebrate ‘Sparkle and Fade’ With Full Album Tour Down Under

    Three decades after the release of Sparkle and Fade, Everclear are bringing their...

    More like this

    UK universities engage with Indian students on study experience, future opportunity

    Ten universities from the United Kingdom have connected with Indian students in New...

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...