More
    HomeHomeबीमार बेटी को स्कूटी पर अस्पताल ले जा रहे थे पिता, तभी...

    बीमार बेटी को स्कूटी पर अस्पताल ले जा रहे थे पिता, तभी BMW सवार ने मार दी टक्कर… नोएडा में दर्दनाक हादसा

    Published on

    spot_img


    नोएडा के सेक्टर-30 थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार BMW कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कार को भी जब्त कर लिया है.

    जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई, जब स्कूटी चला रहे गुल मोहम्मद एक अन्य युवक राजा के साथ अपनी बीमार 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान हॉस्पिटल के पीछे सेक्टर-30 में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी.

    पुलिस गिरफ्त में BMW से टक्कर मारने वाले दोनों आरोपी. (Photo: Screengrab)

    यह भी पढ़ें: पटना: बैंक मैनेजर की मौत को SSP ने बताया एक्सीडेंट, पोस्टमॉर्टम के बद किया गया अंतिम संस्कार

    जिससे बच्ची की मौत हो गई. जबकि गुल मोहम्मद और राजा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. पुलिस ने BMW कार में सवार दो युवकों अभिषेक और यश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

    यह भी पढ़ें: पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

    पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू की स्पीड बहुत तेज थी. ऐसे में टक्कर लगते ही स्कूटी कुछ मीटर दूर तक फिसलती चली गई. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कूटी पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this