महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कई अहम मामलों पर बयान देते हुए कहा कि इस महीने की लाडकी बहन योजना की राशि जारी कर दी गई है. यह योजना अच्छी भावना से बनाई गई थी और पुरुषों का इसमें लाभ लेना उचित नहीं है.
‘लाडकी बहन योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं के लिए’
उन्होंने कहा, ‘लाडकी बहन योजना की मूल भावना महिलाओं के सशक्तिकरण की है और इसमें पुरुषों का लाभ लेना पूरी तरह अनुचित है. यदि किसी पुरुष ने घरेलू जुगाड़ से योजना की राशि हासिल की है, तो उससे वसूली की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी.’
‘खेल संगठनों में दो गुटों का टकराव नहीं होना चाहिए’
महाराष्ट्र कुश्ती संघ में जारी गुटबाजी पर चिंता जताते हुए पवार ने कहा, ‘खेल संगठनों में दो गुटों का टकराव नहीं होना चाहिए. ऐसे विवाद खिलाड़ियों के भविष्य को प्रभावित करते हैं. प्रतियोगिताओं में बाधा आती है, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.’
‘धनंजय मुंडे पर अभी सभी रिपोर्ट्स का इंतजार’
धनंजय मुंडे को मिली आंशिक राहत पर उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में जांच रिपोर्ट अदालत में पेश होनी बाकी है. अगर सभी रिपोर्टें सकारात्मक आती हैं तो हम उस पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है, वे ईमानदारी से निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं. मानिकराव कोकाटे पर चल रहे जंगली रम्मी विवाद पर पवार ने कहा कि वे इस मामले में पहले कोकाटे से बात करेंगे, फिर राज्य के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर फैसला लेंगे.
—- समाप्त —-