More
    HomeHomeJ-K: नगरोटा आर्मी स्टेशन के पास गोलीबारी, एक जवान जख्मी, आतंकियों की...

    J-K: नगरोटा आर्मी स्टेशन के पास गोलीबारी, एक जवान जख्मी, आतंकियों की तलाश जारी

    Published on

    spot_img


    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम को लेकर शनिवार शाम समझौता हुआ था. इसके तहत दोनों देशों ने सीमा पर सभी सैन्य गतिविधियों को बंद करने पर सहमति जताई थी. यह समझौता खासतौर से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी सैन्य तनाव को कम करने के लिए किया गया था, लेकिन इस शांति की कोशिश कुछ घंटों ही टिक सकी, और रिपोर्ट के मुताबिक कई भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन दागे. इस बीच जम्मू में नगरोटा आर्मी बेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई है.

    जानकारी के मुताबिक, नगरोटा के आर्मी बेस के आसपास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं, जहां से गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में सुरक्षा गार्ड घायल हो गए हैं. सेना ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सके. इनके अलावा, पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन को भी नगरोटा में देखा गया है, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है.

    ड्रोन गतिविधि और गोलाबारी को गंभीरता से लिया जा रहा है!

    भारत सरकार ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंगन की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि सीमा पार ड्रोन गतिविधि और गोलाबारी को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो युद्ध विराम समझौता हुआ था, उसका उल्लंघन हुआ है. उन्होंने इस उल्लंघन को “गंभीर” बताते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को कड़ी प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया है.

    भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है…!

    विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत इस स्थिति को गंभीरता से देख रहा है और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह जिम्मेदारी से काम लें और स्थिति को नियंत्रण में रखें. विदेश सचिव के मुताबिक, भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और किसी भी तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, “भारतीय सीमाओं के दोनों तरफ और नियंत्रण रेखा पर भी जब कभी भी ऐसी उल्लंघन की घटनाएं होती हैं, हमारा जवाब पूरी तत्परता से देना चाहिए.”





    Source link

    Latest articles

    More like this

    Pakistan admits to role in Pulwama terror attack amid Pahalgam heat

    In a moment of showmanship amid the heat of tensions, Pakistan's military brass...

    ‘विनाश की वजह बन सकता था भारत-पाक युद्ध…’, ट्रंप फिर बोले- 1000 साल पुराने कश्मीर विवाद सुलझाने में मध्यस्थता को तैयार

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर...