More
    HomeHomePAK की तरफ से युद्धविराम का घोर उल्लंघन, सेना को सख्त कदम...

    PAK की तरफ से युद्धविराम का घोर उल्लंघन, सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश: विदेश मंत्रालय

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश सचिन विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है. ये अतिक्रमण पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान ठीक से समझे और इस पर तुरंत कार्रवाई करें. सेना ने इस स्थिति पर नजर रखी हुई है और सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं.

    बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ था.

    यह भी पढ़ें: ‘What the hell… सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में कई धमाके’, पाकिस्तान की ताजा गोलाबारी के बाद गुस्से में उमर अब्दुल्ला

    बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.



    Source link

    Latest articles

    30 साल बाद शनि मीन राशि में चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत

    शनि की बदलती चाल से कुछ राशियों को लाभ होता है और कुछ...

    ’48 घंटे में कई दौर की बात, भारत-पाकिस्तान के PM भी फोन कॉल पर जुड़े…’, सीजफायर पर अमेरिका का बयान

    भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई. इस...

    More like this

    30 साल बाद शनि मीन राशि में चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत

    शनि की बदलती चाल से कुछ राशियों को लाभ होता है और कुछ...

    ’48 घंटे में कई दौर की बात, भारत-पाकिस्तान के PM भी फोन कॉल पर जुड़े…’, सीजफायर पर अमेरिका का बयान

    भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई. इस...