More
    HomeHomeभारत को लेकर जापानी ब्रांड Sharp की बड़ी तैयारी, चीनी कंपनियों को...

    भारत को लेकर जापानी ब्रांड Sharp की बड़ी तैयारी, चीनी कंपनियों को मिलेगी टक्कर

    Published on

    spot_img


    Sharp भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है. वैसे तो ब्रांड भारत से गया नहीं था और हाल में ही कंपनी ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में Sharp के प्रोडक्ट्स मार्केट में दिखने कम हो गए थे. अब कंपनी एक बार फिर भारत में एग्रेसिव अप्रोच अपना रही है. 

    हाल में ही Sharp इंडिया अप्लायंस के बिजनेस हेड मिमोह जैन ने हमसे बातचीत की. उन्होंने बताया कि शार्प एक बार फिर भारतीय मार्केट के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स लेकर आ रहा है. कंपनी ने इस साल अपना स्प्लिट AC लॉन्च किया था और अब ब्रांड Window AC लेकर आ रहा है. 

    ये विंडो एसी खास टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जिसे ब्रांड ने प्लास्मा क्लस्टर टेक नाम दिया है. ये कंपनी की पेटेंटेड टेक्नोलॉजी है, जो AC से निकलने वाली हवा को साफ रखेगी. इस टेक्नोलॉजी के तहत AC से पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के आयन रिलीज होते हैं. 

    भारत में नए प्रोडक्ट्स ला रही कंपनी

    इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में कई दूसरे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. ब्रांड ने हाल में हुए Consumer Electronics World Expo 2025 में अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया है. Sharp ने भारतीय बाजार के लिए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर और कई दूसरे अप्लायंसेस को दिखाया है. 

    यह भी पढ़ें: Sharp AC Review: सुपर फास्ट कूलिंग और कम शोर का कॉम्बो है ये एयर कंडीशनर

    कंपनी सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को भारत में लेकर आ रही है. इसके अलावा कंपनी एयर प्यूरीफायर, किचन अप्लयांसेस और वॉटर प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट्स भी भारतीय बाजार में बेच रही है. ब्रांड का कहना है कि वो कुछ इंपोर्टेड मॉडल्स को भी भारत में लॉन्च करने वाला है. हालांकि, ये प्रोडक्ट्स एक्सपेंसिव होंगे. 

    7 साल का कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिलेगी 

    मिमोह जैन ने बताया कि उनके प्रोडक्ट्स दूसरे ब्रांड के मुकाबले बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. यही वजह है कि वे 7 साल तक कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी ऑफर करते हैं. इसके साथ ही ब्रांड ऑफलाइन मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर भी काम कर रहा है और आफ्टर सेल सर्विस नेटवर्क को भी बेहतर बनाएगी. टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में अब शार्प के प्रोडक्ट्स कम दिखते हैं.

    यह भी पढ़ें: Sharp Air Purifier Review: चुटकियों में साफ होती है घर की हवा, शोर भी नहीं करता

    जैन का कहना है कि Sharp में उनका फोकस किसी एक शहर या इलाके के कस्टमर पर नहीं, बल्कि लॉयल कस्टमर बेस तैयार करने पर है. उन्होंने बताया है कि शार्प अब अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर भी फोकस कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर्स तक अपनी पहुंच बनाई जा सके.

    TV नहीं लॉन्च कर रही कंपनी

    हालांकि, कंपनी का टीवी मार्केट में एंट्री करने को लेकर कोई प्लान फिलहाल नहीं है. Sharp टीवी मार्केट एक वक्त में काफी पॉपुलर हुआ करता था, लेकिन कंपटीशन बढ़ने के साथ ब्रांड मार्केट से गायब हो गया था. मिमोह ने बताया है कि कंपनी के इंटरनल मामलों की वजह से कुछ वक्त के लिए ब्रांड ने एक ब्रेक लिया था. हालांकि, अब ब्रांड वापसी कर रहनाहै. कंपनी ने टावर AC भी दिखाया है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘In the Land of Arto’: Camille Cottin, Zar Amir Ebrahimi Journey Into Armenia and Its Past (Exclusive Clips)

    Ghosts of the past start haunting Céline, played by Camille Cottin (Call My...

    28 जुलाई को मंगल के गोचर से ये राशियां रहेंगी प्रभावित, अगले 1 महीने मिलेंगे अशुभ प्रभाव

    वहीं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल के गोचर से भी कई राशियों को...

    Al-Hilal withdraws from 2025 Saudi Super Cup citing fatigue, sparks debate on player welfare | World News – Times of India

    Al‑Hilal will not participate in the 2025 Saudi Super Cup in Hong...

    Top 8 Kriti Sanon films to watch on her birthday

    Top Kriti Sanon films to watch on her birthday Source...

    More like this

    ‘In the Land of Arto’: Camille Cottin, Zar Amir Ebrahimi Journey Into Armenia and Its Past (Exclusive Clips)

    Ghosts of the past start haunting Céline, played by Camille Cottin (Call My...

    28 जुलाई को मंगल के गोचर से ये राशियां रहेंगी प्रभावित, अगले 1 महीने मिलेंगे अशुभ प्रभाव

    वहीं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल के गोचर से भी कई राशियों को...

    Al-Hilal withdraws from 2025 Saudi Super Cup citing fatigue, sparks debate on player welfare | World News – Times of India

    Al‑Hilal will not participate in the 2025 Saudi Super Cup in Hong...