More
    HomeHome'मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन...', लॉ एंड ऑर्डर...

    ‘मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन…’, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर चिराग पासवान का वार

    Published on

    spot_img


    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है. प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

    चिराग पासवान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकामयाब हो गया है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा. प्रशासन या तो लीपा पोती में लगा हुआ है या तो कंट्रोल कर पाना इनके बस में नहीं है.

    यह भी पढ़ें: ‘हिम्मत है तो बिहार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं तेजस्वी-राहुल’, चिराग पासवान की चुनौती

    मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं: चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है. यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है. जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए. आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

    बीते दिनों पटना के एक प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या को अंजाम उस वक्त दिया गया. जब खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के बाहर उतरे थे. जैसे ही वह कार से उतरे वैसे ही बाहर हेलमेट लगाकर खड़े बदमाश ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

    यह भी पढ़ें: चिराग पासवान और संजय झा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- बिहार में SIR पर ‘दोहरा रवैया’ अपना रहे

    इस घटना के बाद भी बिहार के कई जिलों से हत्याओं की खबर आई. वहीं, बीते सप्ताह बदमाशों ने एक गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया था. जिसमें देखा गया था कि 5 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं इसके बाद जश्न मनाते हुए फरार हो गए. इसके अलावा भी राज्य में लूट और बलात्कार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

    इससे पहले चिराग ने प्रशांत किशोर को बताया था ईमानदार

    इससे पहले लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा था कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की “ईमानदार भूमिका” की सराहना करते हैं. क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बजाय राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है. हालांकि इस दौरान जब उनसे किशोर द्वारा उनके ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ के नारे को “हाईजैक” करने के बारे में पूछा गया था तो पासवान ने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता. प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Don’t Honk, Easily Provoked And Heavily Armed: Message On Gurgaon Car

    A car in Gurgaon displaying the message "Don’t honk, easily provoked and heavily...

    Today’s Horoscope  27 July 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope July Indiatoday Source link

    Haridwar stampede: Huge crowd at Mansa Devi temple turns into chaos; 6 dead | India News – Times of India

    NEW DELHI: At least six people were killed and several others...

    More like this

    Don’t Honk, Easily Provoked And Heavily Armed: Message On Gurgaon Car

    A car in Gurgaon displaying the message "Don’t honk, easily provoked and heavily...

    Today’s Horoscope  27 July 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope July Indiatoday Source link