More
    HomeHomeयुद्ध रुका... जानें क्या बोले भारत, पाकिस्तान और अमेरिका

    युद्ध रुका… जानें क्या बोले भारत, पाकिस्तान और अमेरिका

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. सीजफायर की घोषणा के बाद किस देश ने क्या कहा? 

    सीजफायर के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 

    ट्रंप ने ट्वीट कर दी बधाई 
    वहीं सीज फायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमति जताई है. दोनों देशों को सामान्य समझदारी और श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई.

    अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि बीते 48 घंटों के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उन्होंने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की है. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी सीजफायर की जानकारी
    पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं, अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना.

    कई दिनों से पाकिस्तान भारत से बातचीत करने की कोशिश में था 
    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एनएसए एयर आईएसआई चीफ असीम मलिक एनएसए अजीत डोभाल से बात करने की कोशिश कर रहे थे. एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम को लेकर अपने अमेरिकी समकक्षों से बातचीत कर रहे थे. दोनों लगातार प्रधानमंत्री को इस मामले में अपडेट कर रहे थे. भारत ने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम का फैसला किया.

    अपनी शर्तों पर युद्ध विराम के लिए राजी हुआ भारत
    खास तौर पर पिछले तीन दिनों की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पांव उखड़ गए हैं. पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल और एस जयशंकर से साफ कह दिया था कि हम अपनी शर्तों पर युद्ध विराम करेंगे.

    दोनों देशों ने सीधे तौर पर एक दूसरे से की बातचीत
    भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ. पाक डीजीएमओ ने आज दोपहर फोन किया, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई फैसला नहीं हुआ है.



    Source link

    Latest articles

    25 fake sadhus, including a Bangladeshi national, arrested in Dehradun

    In a major crackdown under Operation Kalanemi, Dehradun Police arrested 25 individuals posing...

    798 dead near Gaza aid centres in six weeks, says UN

    The UN rights office said on Friday it had recorded at least 798...

    ‘Canada not your playground’: SFJ threat to Kapil Sharma | India News – Times of India

    Kapil Sharma (File photo) NEW DELHI: A day after pro-Khalistan terrorists opened...

    More like this

    25 fake sadhus, including a Bangladeshi national, arrested in Dehradun

    In a major crackdown under Operation Kalanemi, Dehradun Police arrested 25 individuals posing...

    798 dead near Gaza aid centres in six weeks, says UN

    The UN rights office said on Friday it had recorded at least 798...