More
    HomeHome'संसद का विशेष सत्र बुलाएं PM मोदी...', जानें भारत-पाक सीजफायर पर क्या...

    ‘संसद का विशेष सत्र बुलाएं PM मोदी…’, जानें भारत-पाक सीजफायर पर क्या बोल रहे विपक्षी नेता

    Published on

    spot_img


    पिछले 86 घंटों से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग अब थम गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए. इस कदम के बाद भारतीय नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं सीजफायर पर विपक्षी नेताओं का क्या कहना है…

    क्या बोले तेजस्वी यादव

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.’

    वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, ‘शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी!’

    वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘भारत की सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, हमारी वायु रक्षा शानदार थी. बहुत बड़ा सलाम. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़, हरियाणा में हमारे लोगों को आपके साहस के लिए सलाम! बंदूकें भले ही खामोश हो गई हों, लेकिन भारतीयों ने पाकिस्तान और दुनिया से जोरदार और स्पष्ट रूप से बात की है ~ एकजुट भारत, मजबूत भारत.’

    बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.





    Source link

    Latest articles

    More like this