More
    HomeHomeशादी का झांसा, धर्म परिवर्तन, गोमांस और वेश्यावृत्ति... बरेली में 'राजवीर' बनकर...

    शादी का झांसा, धर्म परिवर्तन, गोमांस और वेश्यावृत्ति… बरेली में ‘राजवीर’ बनकर बख्तावर ने हिंदू लड़की को ऐसे फंसाया

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब तो यह सिर्फ एक सामाजिक समस्या नहीं, बल्कि सुनियोजित धर्मांतरण उद्योग का रूप ले चुका है. बाकायदा सिंडिकेट की तरह हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जाता है.

    पहले प्यार में फंसाया जाता, फिर निकाह के नाम पर धर्मांतरण और अंत में उनका इस्तेमाल देह व्यापार जैसे अपराधों में किया जाता है. बलरामपुर और आगरा के बाद ऐसा ही एक मामला अब बरेली से सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

    सर्किल ऑफिसर (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है. उसके परिवार में कोई नहीं है. वो काम की तलाश में उत्तराखंड के रुद्रपुर आई थी. करीब एक साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर एक शख्स से बातचीत शुरू हुई.

    उसने अपना नाम ‘राजवीर’ बताया और खुद को हिंदू बताया. फेसबुक चैट से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे विश्वास में बदल गई. आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया और उसके साथ कई शारीरिक संबंध बनाए. एक दिन मांग में सिंदूर भरकर खुद को पति भी घोषित कर दिया.

    जानिए कैसे खुली ‘राजवीर’ बने  ‘बख्तावर’ की पोल?

    इसके बाद असली खेल का खुलासा हुआ. आरोपी पीड़िता को लेकर बरेली के बहेरी थाना क्षेत्र स्थित मंडनपुर शुमाली गांव ले गया. यहां जाकर महिला को पता चला कि ‘राजवीर’ नाम का युवक असल में ‘बख्तावर’ नाम का मुस्लिम व्यक्ति है.

    इसके बाद शुरू हुआ जबरन धर्म परिवर्तन और शोषण का दौर. पीड़िता ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार ने उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया. उसकी इच्छा के खिलाफ गोमांस खाने के लिए मजबूर किया गया. यहीं नहीं आरोपी ने उसे कई मुस्लिम युवकों के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया.

    पहले दूसरों से कराया रेप, फिर वेश्यावृत्ति में धकेला

    आरोपी ने पीड़िता का कई बार बलात्कार कराया. इसके बाद उसे जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया. महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली. कुछ सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसने सोमवार को बहेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

    उसके बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी अपने घर से फरार है. उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

    छांगुर बाबा गैंग’ से हो सकता है बख्तावर का संबंध

    सीओ ने कहा कि यह मामला जांच के उच्च प्राथमिकता पर है. पीड़िता की सुरक्षा और बयान को लेकर सभी संवैधानिक पहलुओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस मामले में एक और चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है. आरोपी बख्तावर का संबंध ‘छांगुर बाबा गिरोह’ से भी हो सकता है.

    छांगुर बाबा और उसकी राजदार नसरीन, धर्मातरण सिंडिकेट के मास्टरमाइंड रहे हैं.

    यह वही गिरोह है, जो बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के रूप में सामने आया था. जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क का लिंक पाकिस्तान, उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और दुबई में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हो सकता है.

    छांगुर बाबा सिंडिकेट को विदेश से करोड़ों की फंडिंग

    छांगुर बाबा सिंडिकेट के बैंक खातों में करोड़ों रुपए की विदेशी फंडिंग पाई गई है. इन पैसों को फर्जी संस्थाओं के नाम पर बनाए गए खातों में ट्रांसफर किया गया. आगरा में भी एक अलग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था, जो हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर धर्मांतरण करा रहा था.

    आगरा धर्मांतरण सिंडिकेट का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके साथ उसका बेटा भी हिरासत में लिया गया है. दोनों से हिरासत में पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके घर से एक हिंदू लड़की भी बरामद हुई है, जिसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Friday Music Guide: New Music From Drake & Central Cee, Morgan Wallen, Sombr and More

    Billboard’s Friday Music Guide serves as a handy guide to this Friday’s most...

    ‘Resident Alien’ Canceled After 4 Seasons: Why USA Network Pulled the Plug

    The list of canceled television shows is growing this year. The Syfy series...

    Most Test hundreds vs India

    Most Test hundreds vs India Source link

    More like this

    Friday Music Guide: New Music From Drake & Central Cee, Morgan Wallen, Sombr and More

    Billboard’s Friday Music Guide serves as a handy guide to this Friday’s most...

    ‘Resident Alien’ Canceled After 4 Seasons: Why USA Network Pulled the Plug

    The list of canceled television shows is growing this year. The Syfy series...