More
    HomeHomeहेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए… UP पुलिस का शेयर किया ये...

    हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए… UP पुलिस का शेयर किया ये Video वायरल

    Published on

    spot_img


    हाल ही में रिलीज हुई ‘सैयारा’ मूवी को लेकर इन दिनों युवाओं में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. इस रोमांटिक मूवी को लेकर नौजवानों की दीवानगी का ही असर है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इसे अपने ट्रैफिक जागरूकता कैंपेन के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. 

    सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ मूवी के कुछ दृश्यों को लेकर यूपी पुलिस के हैंडल से युवाओं को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए क्रिएटिविटी पहल करते हुए  युवाओं तक पहुंचने की एक मजेदार कोशिश की है. 

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यूपी पुलिस का वीडियो
    यूपी पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Uppolice नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है – हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए… वरना रोमांस से पहले रोडमैप बदल सकता है. मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है. इसके साथ ही रोड सेफ्टी, सैयारा विद हेलमेट और सैयारा को हैशटैग भी किया है. 

    ‘सैयारा’ मूवी के सीन के जरिए दिखाई क्रिएटिविटी
    वीडियो में यूपी पुलिस ने गजब की क्रिएटिविटी दिखाई है. इसमें सैयारा मूवी का एक सीन है. जिसमें अभिनेता बाइक पर बिना हेलमेट पहने दिख रहा है और अभिनेत्री उसके पास से जाती हुई दिखती है. वीडियो शुरू होने पर टेक्स्ट लिखा हुआ आता है- जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे.

    फिल्म के सीन के साथ किया ऐसा ट्विस्ट
    फिर फिल्म के इस सीन में हीरो पीछे से हीरोइन का हाथ पकड़ लेता है और बोलता है – अभी भी कुछ समय बाकी है मेरे पास. तभी वीडियो में टेक्स्ट लिखा आता उन पलों को लंबा बनाने के लिए और फिर एक्टर के बाइक के हैंडल पर और एक्ट्रेस के हाथ में एक-एक हेमलमेट आ जाता है. फिर वीडियो पर ऊपर लिखा हुआ आता है – हेलमेट जरूर लगाइए.

    वीडियो के अंत में लिखा हुआ आता है – अकेले हो या सैयारा के साथ हेलमेट जरूर लगाएं. यूपी पुलिस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. 

    इस तरह के कमेंट कर रहे यूजर
    एक यूजर ने लिखा है यूपी पुलिस सबसे ज्यादा मजे ले रही है इस फिल्म के. सर आपलोग प्लीज मेरी स्कूटी का चालान मत काटा करो. पहनने से मुझे घुटन सी होती है. ऐसा लगता सांस नहीं आ रही. एक्सीडेंट से मरूं या ना मरूं दम घुटने से जरूर मर जाऊंगी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है गजबे भौकाल है उत्तर प्रदेश पुलिस का. इसी तरह के कई सारे कमेंट इस वीडियो पर आए हैं.  

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Convict serving life sentence in 2011 Soumya rape-murder case escapes from high-security prison in Kerala

    Convict serving life sentence in Soumya rapemurder case escapes...

    No more beef over beef: Australia to finally take a bite of American meat; ‘we are going to sell so much’ says Donald Trump...

    Australians will be finally biting onto American meet burgers and steaks...

    Su From So review: A superb natural comedy that doubles up as social drama

    LOL! “Comedy is subjective, Murry!” - once said a ‘Joker’. Laughing out loud...

    More like this