More
    HomeHomeIND vs PAK Tension: 'इकोनॉमी ऐसे-ऐसे हो रही...', भारत की कामयाबी से...

    IND vs PAK Tension: ‘इकोनॉमी ऐसे-ऐसे हो रही…’, भारत की कामयाबी से बेचैन हुए PCB के पूर्व चीफ, लाइव टीवी पर कही ये बात

    Published on

    spot_img


    22 अप्रैल को हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला रहा है. पाकिस्तान की ओर से 9 मई (शुक्रवार) की रात को भी भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई, जिसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. फिर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के कई एयरबेस ध्वस्त कर दिए.

    भारत की कामयाबी से बेचैन हुए PCB के पूर्व चेयरमैन

    भारत-PAK तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी का बयान काफी वायरल हो रहा है. नजम सेठी मान रहे हैं कि पाकिस्तान की इकोनॉमी बेहद खराब हो चुकी है और इंटरनेशनल कम्युनिटी में भारत के आगे वो कहीं नहीं टिकता. नजम सेठी ने कहा कि अरब देश भी भारत को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है.

    नजम टीव लाइव टीवी शो में कहते हैं, ‘वो (भारत) समझते हैं कि हम कमजोर मुल्क बन चुके हैं और इस वक्त खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं. हमारे अंदरूनी हालात अच्छे नहीं है. अमेरिका भी उस तरीके से हमें झप्पी नहीं डाल रहा है. इकोनॉमी ऐसे-ऐसे हो रही है. ईरान और अफगानिस्तान के साथ हमारे संबंध उतने अच्छे नहीं हैं.’

    जब एंकर ने कहा कि भारत के भी अंदरूनी हालात अच्छे नहीं हैं और बांग्लादेश के साथ उसके संबंध बिगड़े हैं, तो नजम सेठी ने एंकर की बात को सिरे से नकार दिया. नजम ने कहा, ‘इंटरनेशनल कम्युनिटी में अब भी भारत की धाक है. बदकिस्मती ये है कि हमारे साथ ऐसा नहीं है. अभी सारा विदेशी निवेश भारत को मिलता है. अरब वर्ल्ड भारत को सपोर्ट करता है. सऊदी अरब और यूएई ने बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट डील की है. भारत बिल्कुल भी आइसोलेट नहीं हुआ है. जबकि पाकिस्तान आइसोलेट हो चुका है. बांग्लादेश के साथ उसका मामला छोटा सा है.’

    नवाज शरीफ के खास माने जाते हैं नजम

    बता दें कि पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ पत्रकार नजम सेठी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खास माने जाते हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नजम सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहे थे. उन्होंने 2018 के आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी की जीत के बाद अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद नजम सेठी दिसंबर 2022 में फिर से पीसीबी के अध्यक्ष बने. वो 22 जून 2023 तक इस पद पर रहे.



    Source link

    Latest articles

    Floods in eastern DR Congo kill more than 100: Local officials – Times of India

    Representative Image (AI-generated) Raging floods rushing through a village during the...

    Leo XIV, ‘humble servant of God’, visits sanctuary in first papal outing | World News – Times of India

    VATICAN CITY: Leo XIV visited an Augustinian sanctuary near Rome Saturday...

    Why did Marta Kostyuk shake hands with ‘Russian’ Daria Kasatkina? Explained

    Ukraine’s Marta Kostyuk shook hands with Daria Kasatkina following their match at the...

    More like this