मणिपुर के नुनी जिले में सोमवार रात कुकी उग्रवादी संगठन के पांच सदस्यों की कथित रूप से आंतरिक विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के देवाईजंग गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय नुनी से करीब 53 किलोमीटर दूर एक दूरस्थ इलाका है.
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए पांचों युवक चिन कुकी मिजो आर्मी (CKMA) नामक उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए थे. इस संगठन की स्थापना दो वर्ष पहले हुई थी और यह केंद्र सरकार के साथ 2008 में हुए सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स (SoO) समझौते का हिस्सा नहीं है.
पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी झगड़े और संगठन के भीतर चल रहे विवाद का नतीजा माना जा रहा है. घटना की जांच जारी है और सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
CKMA ने बयान जारी किया
इस बीच, CKMA संगठन ने अपने स्थानीय भाषा में एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ गलतफहमियों और दुर्भावनाओं के कारण हमारे पांच साथियों की हत्या हो गई, जो न केवल संगठन के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है.
गौरतलब है कि मणिपुर में लंबे समय से विभिन्न जातीय और उग्रवादी समूहों के बीच टकराव चलते रहे हैं. ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर राज्य की संवेदनशील स्थिति को उजागर कर दिया है.
इलाके में शांति बहाल की कोशिश
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और इलाके में शांति बहाल की जा सके. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
—- समाप्त —-