चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए हैं. दोनों अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे. फिलहाल घायल अपराधियों को लेकर पुलिस इलाज के लिए अस्पताल पहुंची है.
पुलिस ने बताया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शॉर्प शूटरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों शूटरों को गोली लगी है. घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को दोनों शूटरों के भोजपुर में छिपे होने सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों घायल हो गए. पुलिस का दावा है कि पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त दोनों शार्प शूटर मौजूद थे.
एनकाउंटर में घायल दोनों बदमाशों का नाम रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह है. फिलहाल पुलिस अपने अभिरक्षा में दोनों का अस्पताल में इलाज करा रही है.
—- समाप्त —-