भारत की टेलीकॉम दिग्गज कंपनी Bharti Airtel ने बड़ा मुकाम पा लिया है. एयरटेल ने टाटा की सबसे बड़ी कपंनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. सोमवार को एयरटेल के शेयर 1 फीसदी चढ़ गए, जिसके बाद इसके मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो टीसीएस के 2220 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
पहले नंबर पर कौन सी कंपनी?
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देखें तो अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.3 लाख करोड़ रुपये है. इसके बाद HDFC Bank है, जिसका मार्केट कैप 15.3 लाख करोड़ रुपये है और अब टीसीएस की जगह लेकर एयरटेल तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन चुकी है. एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस साल 2 लाख करोड़ रुपये की उछाल आई है.
निफ्टी50 में दूसरे पायदान पर कंपनी
Airtel निफ्टी50 में Reliance Industries के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. टीसीएस की बात करें तो यह बाजार मूल्य के उलट गिरावट का सामना कर रहा है. बाजार में गिरावट अमेरिकी बाजार की कमजोरी और AI से संबंधित परेशानियों का प्रभाव माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले तिमाहियों में आईटी कंपनियों के सामने अर्निंग का दबाव हो सकता है, जबकि मीडियम साइज की कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.
टॉप 10 में भी नहीं थी एयरटेल
3 साल पहले एयरटेल टॉप 10 में भी शामिल नहीं थी. इससे पहले एयरटेल ने साल 2009 में TCS को पीछे छोड़ा था, लेकिन तब टीसीएस तीसरे पायदान पर नहीं थी. हालांकि अब एयरटेल इसे पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है.
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ब्रोकरेज एयरटेल को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. जेफरीज समेत कई ब्रोकरेज फर्मों ने Airtel पर तेजी का संकेत दिया है. उन्होंने भारत की बढ़ती खपत पर निवेश का आकर्षक विकल्प एयरटेल को बताया है. उनका अनुमान है कि अभी एयरटेल की कमाई में और ज्यादा इजाफा होगा और इसके शेयरों में तेजी आने का अनुमान है.
गौरतलब है कि मार्च 2025 तक Airtel के कुल 609.44 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयर थे, जिनमें 39.23 करोड़ आंशिक भुगतान वाले शेयर हैं. अससाल अभी तक एयरटेल के शेयरों में 20.2 फीसदी का इजाफा देखा गया है. वहीं टीसीएस के शेयरों में 22 फीसदी की गिरावट आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
—- समाप्त —-