More
    HomeHomeदेवर से प्यार, पति का कत्ल और इंस्टाग्राम पर चैटिंग में छिपा...

    देवर से प्यार, पति का कत्ल और इंस्टाग्राम पर चैटिंग में छिपा कत्ल का प्लान… दिल्ली की सुष्मिता का ऐसे खुला राज

    Published on

    spot_img


    दिल्ली में एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने रिश्तों के ताने बाने को ही उलझा दिया. इस मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसका देवर निकला. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कत्ल को हादसा दिखाने की पुरजोर कोशिश भी की गई, लेकिन इंस्टाग्राम चैट्स और कबूलनामे ने इस हत्याकांड का पूरा राज़ खोल दिया. पढ़िए, कैसे सुष्मिता और उसके देवर राहुल ने मिलकर बनाया था ये खौफनाक प्लान.

    पति की मौत पर झूठ की कहानी
    13 जुलाई की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स करण की मौत हो गई है. करण की पत्नी सुष्मिता ने परिवार को रोते हुए बताया कि करण को बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गया. जल्दी-जल्दी उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार को यह बात हजम नहीं हुई, क्योंकि पोस्टमार्टम कराने की बजाय सुष्मिता और उसके साथ मौजूद युवक राहुल लगातार मना कर रहे थे. यहीं से शक गहराने लगा.

    देवर के साथ था नाजायज रिश्ता
    जब परिवार ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. करण के भाई कुणाल को पहले से ही शक था कि सुष्मिता और उनके चचेरे भाई राहुल के बीच कुछ गलत चल रहा है. जब किसी तरह से कुणाल ने अपने चचेरे भाई राहुल का मोबाइल चेक किया, तो उसमें इंस्टाग्राम चैट्स के जरिए पूरी साजिश खुलकर सामने आ गई. इन चैट्स में साफ तौर पर करण को रास्ते से हटाने की बातें हो रही थीं. कुणाल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और सारे डिजिटल सबूत सौंप दिए.

    वीडियो में सुष्मिता ने कबूल किया जुर्म
    शक के बाद जब परिवार ने सुष्मिता से कड़ाई से सवाल किए, तो उसने एक वीडियो में अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस वीडियो में सुष्मिता बता रही है कि उसने पहले करण को दही में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं. जब इससे करण बेहोश नहीं हुआ, तो बाद में पानी में गोलियां मिलाकर दीं. फिर राहुल ने एक इलेक्ट्रिक वायर लाकर करण के सीने और हाथ पर लगाया, जिससे उसे झटका लगा और उसकी जान चली गई.

    कत्ल को हादसे का रूप देने की नाकाम कोशिश
    हत्या को हादसे की तरह दिखाने की पूरी कोशिश की गई थी. सुष्मिता ने रोते हुए कहा कि करण को अचानक करंट लग गया. अस्पताल में भी दोनों (सुष्मिता और राहुल) बार-बार डॉक्टरों और स्टाफ से पोस्टमार्टम न करने की बात कर रहे थे. लेकिन परिवार को यकीन हो चुका था कि करण की मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है.

    क़ानूनी शिकंजा और गिरफ्तारी
    पुलिस ने जब परिवार से वीडियो और चैट्स देखीं, तो पूरा केस साफ हो गया. सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ कि करण की मौत करंट लगने से हुई, लेकिन शरीर में नशे के संकेत भी मिले.

    परिवार को मिल रही हैं धमकियां
    करण के भाई कुणाल ने पुलिस को बताया कि अब राहुल के पिता उन्हें धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो केस वापस नहीं लेते, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की अपील की है.

    शादी, धोखा और मर्डर
    इस केस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम अब सिर्फ चैटिंग के लिए नहीं, बल्कि अपराध की साजिशों का अड्डा भी बनते जा रहे हैं. पुलिस ने जो चैट्स बरामद की हैं, उनमें कई ऐसी लाइनें थीं जो इस हत्या की स्पष्ट योजना को दिखाती हैं. अब डिजिटल सबूत ही इन दोनों अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएंगे.

    इसांफ की आस
    10-11 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे अपने चचेरे भाई से प्यार हो गया था. एक मासूम बच्चा अब अनाथ हो गया है. परिवार को अब सिर्फ इंसाफ की उम्मीद है. उनका कहना है कि सुष्मिता और राहुल ने जो किया है, वो सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पूरे परिवार के भरोसे का खून है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Is Russia using children to build and test military drones amid Ukraine conflict?

    Russian authorities are using children to design and test military drones that are...

    ‘They asked me to become approver, offered ₹10L, job in Dubai, but I refused’ | India News – Times of India

    July 2007 Mumbai local blasts MUMBAI: A day after the Bombay high...

    Why Benedict Cumberbatch Is Calling Out Hollywood for Being a “Grossly Wasteful Industry”

    Benedict Cumberbatch is calling out Hollywood for being a “grossly wasteful industry,” specifically...

    More like this

    Is Russia using children to build and test military drones amid Ukraine conflict?

    Russian authorities are using children to design and test military drones that are...

    ‘They asked me to become approver, offered ₹10L, job in Dubai, but I refused’ | India News – Times of India

    July 2007 Mumbai local blasts MUMBAI: A day after the Bombay high...