More
    HomeHomeMG M9: सिंगल चार्ज में 548KM रेंज... केबिन में बेडरूम जैसा आराम!...

    MG M9: सिंगल चार्ज में 548KM रेंज… केबिन में बेडरूम जैसा आराम! देश में लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

    Published on

    spot_img


    MG M9 Launched in India: एमजी विंडसर की शानदार सफलता से उत्साहित MG Motor इंडियन मार्केट में लगातार अपने ईवी पोर्टफोलियो को विस्तार देने में व्यस्त है. कंपनी ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई लग्ज़री एमपीवी इलेक्ट्रिक कार MG M9 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

    कंपनी ने इस कार को केवल एक वेरिएंट में पेश किया है, जो पूरी तरह से फीचर पैक्ड है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी प्रीमियम एमजी सेलेक्ट डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. इसकी डिलीवरी आगामी 10 अगस्त से शुरू करने की योजना है. तो आइये देखें कैसी है ये लग्ज़री कार- 

    MG M9 में कंपनी ने स्लाइडिंग दरवाजे दिए हैं. Photo: Mgselect.co.in

    कैसी है नई MG M9?

    किआ कर्निवाल और टोयोटो वेलफायर जैसी कारों के बीच पोजिशन करने वाली MG M9 कई मायनों में बेहद ख़ास है. इसे कंपनी ने बॉक्सी लुक और डिज़ाइन दिया है. इसमें शार्प कनेक्टेड LED हेडलाइट्स और टेललैंप देखने को मिलते हैं. 19 इंच के अलॉय-व्हील पर दौड़ने वाली इस एमपीवी में सलाइडिंग डोर्स दिए गए हैं, जो इस कार में एंट्री और एग्जिट को और भी आसान बनाती है. तीन पंक्तियों में 7 सीटों के साथ आने वाली इस लग्ज़री एमपीवी की लंबाई 5 मीटर से भी ज्यादा है.

    MG M9 की साइज

    लंबाई 5,270 मिमी
    चौड़ाई 2,000 मिमी
    ऊँचाई 1,840 मिमी
    व्हीलबेस 3,200 मिमी

        
    कैसा है लुक और डिज़ाइन?

    इसके फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दी गई है, जिसमें हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया गया है जो क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ है. कार के बम्पर के निचले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगे हैं. पीछे की तरफ, इसमें ज़्यादा क्रोम बिट्स और वर्टिकल टेल-लाइट्स देखने को मिलते हैं जो ड्रॉप-डाउन लुक देते हैं. इन्हें भी एक LED लाइट बार के ज़रिए जोड़ा गया है. यानी कुल मिलाकर कार का एक्सटीरियर पूरी तरह से प्रीमियम है.

    MG M9 के केबिन में 65-कलर एम्बीएंट लाइटिंग मिलती है. Photo: Mgselect.co.in

    कैसा है कार का केबिन?

    एमजी मोटर ने कार के केबिन को लग्ज़री और सुविधाजनक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसके सेकंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कंपनी ने रिक्लाइनिंग ऑटमन सीट्स दिए हैं, जो कि 8 अलग-अलग तरह के मसाज फंक्शन के साथ आते हैं. यानी लंबी दूरी की यात्राओं में ये सीट आपको कम्फर्टेबल राइड देने में पूरी मदद करेंगे. इसके अलावा 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी सीट के यात्रियों के लिए पर्सनल टचस्क्रीन पैनल, सीट वेंटिलेशन, डुअल-सनरूफ, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर और पिछली सीट के लिए इंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.

    M9 में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटों के साथ 6-सीटर लेआउट दिया गया है. सभी सीटों को लैदर और कॉन्यैक ब्राउन कलर से सजाया गया है. आगे की तरफ के लेआउट को कंपनी के काफी सिंपल रखा है. जिसमें 12.23-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है. फंट-रो की सीटों को 12 तरीकों से एडजेस्ट किया जा सकता है. 

    सेकंड-रो है कमाल

    ज्यादा फीचर और सुविधाएं आपको सेकंड-रो यानी दूसरी पंक्ति में देखने को मिलती हैं. इसके पिछले हिस्से को किसी लाउंज की तरह सजाया गया है. इसमें रेक्लाइनिंग कैप्टन सीट दी गई है. जो लंबर सपोर्ट के साथ आते हैं. इन सीटों को कंपनी ने प्रेसिडेंशियल सीट नाम दिया है, जिसे 16 अलग-अलग तरीकों से एडजेस्ट किया जा सकता है. इनमें हिटींग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन भी दिया जा रहा है. 

    MG M9 की दूसरी पंक्ति में रिक्लाइनिंग ऑटमन सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. Photo: Mgselect.co.in

    मिलते हैं ये फीचर्स

    इस लग्ज़री एमपीवी कार के फ्रंट में सिंगल-पैन सनरूफ, पिछले हिस्से में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड बॉस मोड, डिजिटल आईआरवीएम, केबिन एयर फिल्टर, 13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन, हीटिंग, मसाज, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    कितना है MG M9 का ड्राइविंग रेंज?

    M9 के बॉक्सी बॉडी के नीचे 90kWh की क्षमता का भारी-भरकम निकेल-मैंगनीज़-कोबाल्ट बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 245एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. M9 में कंपनी ने 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं. एमजी मोटर का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 548 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. 

    DC फास्ट सुपर चार्जर से इसकी बैटरी 90 मिनट में चार्ज हो जाती है. Photo: Mgselect.co.in

    कितने देर में चार्ज होगी बैटरी?

    MG M9 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के कई ऑप्शन दिए जा रहे हैं. सबसे पहले बता दें कि, कंपनी कार के साथ एक पोर्टेबल चार्जिंग केबल पोर्ट दे रही है. जिसे सामान्य घरेले पॉवर सॉकेट (16A) से कनेक्ट कर कार की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. लेकिन इससे काफी समय लगेगा. 

    इसकी बैटरी 160 kW के डीसी सुपरफास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इस चार्जर कार की बैटरी 90 मिनट में चार्ज हो सकती है. वहीं 11kW की क्षमता के AC फास्ट चार्जर, जिसे घर या ऑफिस में इंस्टाल कराया जा सकता है उसकी मदद से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 9.5 घंटे का समय लगेगा. 

    1,720 लीटर बूट स्पेस

    इस कार में लाउंज वाली फीलिंग देने के लिए स्पेस में कोई कमी नहीं की गई है. 3,200 मिमी व्हीलबेस वाले इस कार में 945 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. जिसमें थर्ड-रो यानी तीसरी पंक्ति की सीट को फोल्ड करने के बाद 1720 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 55-लीटर का फ्रंक स्टोरेज स्पेस भी दिया है. जो कार के फ्रंट बोनट के नीचे मिलता है. बता दें कि, ये सेग्मेंट पहली बार है जब किसी इलेक्ट्रिक कार में इतना ज्यादा फ्रंट स्टोरेज स्पेस मिलता है. 

    MG M9 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Photo: Mgselect.co.in

    सेफ्टी है जबरदस्त

    अपने प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से कंपनी ने इस लग्ज़री एमपीवी में एक से बढ़कर एक शानदार सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. इस कार में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं. हालांकि अभी इस कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन ग्लोबल मॉडल को यूरो NCAP द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Why Benedict Cumberbatch Is Calling Out Hollywood for Being a “Grossly Wasteful Industry”

    Benedict Cumberbatch is calling out Hollywood for being a “grossly wasteful industry,” specifically...

    World’s most expensive Indo-US joint sat mission NISAR to lift off on July 30 | India News – Times of India

    Preparations for NISAR mission NEW DELHI: The world's most expensive earth observation...

    Epstein files fight pushes US House Republicans to begin summer break early

    The top Republican in the US House of Representatives said on Tuesday he...

    Ciara Talks ‘CiCi’ Album & Why She Shouldn’t Make Music With Russell Wilson (‘Dad Is Crazy!’) in Chat With 8-Year-Old Daughter

    Ciara is preparing for the release of her anticipated CiCi album, which arrives...

    More like this

    Why Benedict Cumberbatch Is Calling Out Hollywood for Being a “Grossly Wasteful Industry”

    Benedict Cumberbatch is calling out Hollywood for being a “grossly wasteful industry,” specifically...

    World’s most expensive Indo-US joint sat mission NISAR to lift off on July 30 | India News – Times of India

    Preparations for NISAR mission NEW DELHI: The world's most expensive earth observation...

    Epstein files fight pushes US House Republicans to begin summer break early

    The top Republican in the US House of Representatives said on Tuesday he...