More
    HomeHomeसैन्य ठिकानों पर हमले, इस्लामाबाद-लाहौर तक धुआं-धुआं... रात में तो भारत ने...

    सैन्य ठिकानों पर हमले, इस्लामाबाद-लाहौर तक धुआं-धुआं… रात में तो भारत ने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात तनाव बढ़ गए हैं. शुक्रवार शाम को पाकिस्तान ने भारत के 26 लोकेशन पर हमले की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान आर्मी ने इस बीच दावा किया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, तीन एयर बेस पर धमाका हुआ और इसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. जानें छह बड़े अपडेट्…

    1. भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए: भारत ने पाकिस्तान के नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोर्कोट) एयरबेस को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया है. इन स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है और पाकिस्तान के सैन्य ढांचे पर यह हमला एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे हमले से सीमा पर तनाव और भी तीव्र हो गया है.

    यह भी पढ़ें: भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइल, पाकिस्तान के तीन एयर बेस के पास हुआ धमाका- PAK आर्मी का दावा

    2. पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद किया: तनाव के कारण पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस आज सुबह 12 बजे तक के लिए पूरी तरह बंद कर दी है. इस दौरान पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PIA218 को क्वेटा के ऊपर उड़ते देखा गया.

    3. इस्लामाबाद और अन्य प्रमुख शहरों में धमाके: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई बड़े शहरों में धमाके की आवाजें सुनाई दी. पाकिस्तान सेना का दावा है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस घटना से दोनों देशों के बीच विवाद और बढ़ गया है.

    4. भारत ने ड्रोनों के हमलों के जवाब में जवाबी कार्रवाई की: पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार ड्रोनों से कई हमले किए जाने के बाद, भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के नीलम घाटी और सियालकोट में कड़ा जवाब दिया.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

    5. सोशल मीडिया पर आईं वीडियोज में दिखा भारत का मिसाइल इंटरसेप्शन: कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें भारत ने सरसा क्षेत्र के ऊपर पाकिस्तानी लॉन्ग रेंज मिसाइल को सफलतापूर्वक रोकते हुए दिखाया गया है. सरसा के जिला सूचना अधिकारी ने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.

    6. भारत की एडवांस डिफेंस सिस्टम का प्रभाव: S-400, L-70, Zu-23 और शकिल्का जैसे आधुनिक वायु रक्षा उपकरण लगातार सीमा पर भारत की हवाई सुरक्षा को मजबूत बनाए हुए हैं. इन सिस्टम्स ने पाकिस्तान की ड्रोन हमलों और अन्य कारगर हथियारों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से रोक रखा है.



    Source link

    Latest articles

    More like this