More
    HomeHome'जिहाद चाहिए, जिहाद से जीना है, हम मिलिटेंट...', बांग्लादेश में मस्जिद से...

    ‘जिहाद चाहिए, जिहाद से जीना है, हम मिलिटेंट…’, बांग्लादेश में मस्जिद से लेकर सड़कों तक नारे लगा रहे आतंकी

    Published on

    spot_img


    बांग्लादेश में आवामी लीग सरकार के पतन के बाद उग्रवादी और प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियां एक बार फिर से सार्वजनिक रूप से दिखाई देने लगी हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ढाका की राष्ट्रीय मस्जिद बैतुल मुकर्रम के प्रांगण में हिज्ब उत-तहरीर, विलायाह बांग्लादेश, अंसार अल-इस्लाम और जमात-ए-इस्लामी जैसे इस्लामी जिहादी संगठनों के सदस्यों ने खुलकर ‘जिहाद’ के समर्थन में नारे लगाए और खुद को “जिहादी” बताया.

    पूर्ववर्ती आवामी लीग सरकार के दौरान इन संगठनों को देशव्यापी बम धमाकों और आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते प्रतिबंधित किया गया था. हालांकि, कागजों में ये संगठन अब भी प्रतिबंधित हैं, लेकिन व्यावहारिक तौर पर ये खुलेआम स्लोगन और पोस्टर के जरिएॉ से सक्रिय हो गए हैं.

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में भी सक्रिय हुआ पाकिस्तान का ये जिहादी आतंकवादी संगठन, भारत की बढ़ी चिंता!

    300 से अधिक मिलिटेंट्स जेल से बाहर आए

    5 अगस्त को सत्ता परिवर्तन के बाद, रिपोर्ट के मुताबिक सैकड़ों ऐसे लोग जिन्हें आतंकवाद से जुड़े मामलों में आरोपी बनाया गया था, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. जेल विभाग के मुताबिक अब तक 300 से अधिक मिलिटेंट्स जेल से बाहर आ चुके हैं, जिनमें कई को उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई थी.

    विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इन जिहादी समूहों के सदस्य ढाका विभिन्न जिलों से आए थे और उन्होंने जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर “जिहाद चाहिए, जिहाद से जीना है”, “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर”, “कौन हैं हम? मिलिटेंट, मिलिटेंट”, और “इस्लामी बांग्लादेश में काफिरों के लिए कोई जगह नहीं” जैसे नारे लगाए.

    चिन्हित आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों की भी रिहाई

    पिछले 11 महीनों में सिर्फ जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े 148 आरोपी जमानत पर रिहा किए गए हैं. इनमें कई नाम पूर्व सरकार द्वारा चिन्हित आतंकी संगठनों जैसे हर्कत-उल-जिहाद, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम, हिज्ब उत-तहरीर, हमजा ब्रिगेड से जुड़े रहे हैं. अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख माने जाने वाले मुफ्ती जसीमुद्दीन रहमानी को भी सत्ता परिवर्तन के बाद जमानत मिल चुकी है. बताया गया है कि वे मिलिट्री सपोर्ट के साथ सार्वजनिक रूप से इस्लामी नारे लगाते देखे गए.

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: हिंसा में 4 मरे, अवामी लीग ने कहा- सेना ने निहत्थों पर चलाई गोलियां, छात्र बोले- खत्म करेंगे ‘मुजीबवाद’

    इसी बीच जमात-ए-इस्लामी शनिवार को ढाका में सुहरावर्दी उद्द्यान में एक राष्ट्रीय रैली का आयोजन कर रही है. शुक्रवार से ही पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी में इकट्ठा हो रहे हैं. कई स्थानों पर पारंपरिक कपड़ों में तो कुछ सफेद टी-शर्ट पहनकर नजर आए, जिन पर लिखा था “पहला वोट लूटेरों के खिलाफ”, “वोट दो तराजू को.”

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Top entertainment news this week

    Top entertainment news this week Source link

    Ex-Tibetan PM in exile says Chinese embassies meddling in Nepal; warns India | India News – The Times of India

    NEW DELHI: Chinese Embassy officials of interfering directly in the local...

    More like this

    Top entertainment news this week

    Top entertainment news this week Source link