More
    HomeHomeराजस्थान और यूपी में बारिश बेशुमार... शहर बने समंदर, जलप्रलय के बीच...

    राजस्थान और यूपी में बारिश बेशुमार… शहर बने समंदर, जलप्रलय के बीच जिंदगी बचाने का संग्राम

    Published on

    spot_img


    दिल्ली एनसीआर में बारिश बेशक को इस दिन के लिए ब्रेक लेकर हो रही है, लेकिन राजस्थान में तो हाल बेहाल है. खासतौर पर अजमेर में लगातार हुई बारिश ने यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दी है. शहर समंदर जैसा दिख रहा है, स्कूल बंद हो गए हैं यहां पर और अस्पताल तक में पानी घुस गया है.

    बारिश से बेहाल अजमेर 

    जब बारिश बनकर बरसती है आफत तो शहरों में सैलाब बहने लगता है पूरा का पूरा शहर लहरों की चपेट में दिखता है. कुछ ऐसा सितम बरपा है राजस्थान के अजमेर में जहां भारी बारिश ने ऐसा कहर मचाया है की चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कें या गलियां, मकान या अस्पताल पूरा शहर ही तालाब में तब्दील हो चुका है. भारी बारिश के चलते अजमेर का हर शख्स संकट में घिरा हुआ है.

    जलधारा की मार के बीच उफनते पानी ने पूरे शहर को घेर लिया है. जहां तक नजर जा रही है पानी के सिवा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. अजमेर में बीती रात से मूसलाधार बारिश जारी है. और भारी बारिश की मार के चलते पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई है.

    सड़कों पर पानी भर गया है, मकानों में पानी घुस गया है और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. घरों में पानी, अस्पताल में पानी घुस गया है.

    अजमेर में चारों तरफ पानी ही पानी है. कहीं आना-जाना आसान नहीं है. लिहाजा इस हाल में कुछ विदेशी सैलानी ठेले पर बैठकर जाते दिखे. अजमेर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाला उफान पर आ गया है. इससे आसपास के इलाके में पानी भर गया है.

    ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा मुसीबत अस्पताल आने जाने वालों को हो रही है, क्योंकि अस्पताल भी चारों ओर से पानी से घिरा है. अजमेर के जेएलएन अस्पताल के बाहर रुक-रुक कर हो रही बारिश की. इस वजह से हुए जलभराव की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

    प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

    लोगों का कहना है कि पानी इसलिए भर रहा है क्योंकि नदी के अंदर दीवार बना दी गई है. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. अजमेर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाला उफान पर आ गया है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया है.

    यूपी में बारिश का कहर, कई इलाके जलमग्न

    इधर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. प्रयागराज के गांव में लोगों को नाव चलानी पड़ रही है तो बांदा में दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई.

    प्रयागराज की सड़कों पर चल रही नावें

    सुनौटी गांव में बाढ़ का पानी इस कदर सड़कों पर आ गया है कि लोगों को नाव से आवाजाही करनी पड़ रही है. यहां तक कि गांववालों को साइकिलों से लेकर बाकी सामान भी नाव के जरिए ही इधर-उधर ले जाना पड़ रहा है.

    बांदा में भारी बारिश, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

    बारिश की सबसे दर्दनाक तस्वीरें बांदा से आई हैं. यहां भारी बारिश के चलते एक नाला इतना उफान पर आ गया कि उसमें दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई. दोनों भाई मंदिर जा रहे थे लेकिन नाले में पैर फिसलने से डूब गए. आखिरकार गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बरामद किया गया.

    झांसी में घर में घुसा पानी, परिवार को NDRF ने बचाया

    उधर झांसी में बारिश के चलते एक मकान में बाढ़ का पानी भरने से परिवार पर संकट आ गया. एनडीआरएफ के जवानों ने समय रहते परिवार को रेस्क्यू किया.

    महोबा में दो मौतें, कई गांवों का संपर्क टूटा

    महोबा में बारिश आफत बनकर आई है. यहां बरसात ने दो लोगों की जान ले ली और दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया. तालाबों के उफान से हालात और बिगड़ते नजर आए.

    वाराणसी में गंगा उफान पर, घाट डूबे

    वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. घाट डूबे हुए हैं और बारिश के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

    अलीगढ़ में बारिश बनी राहत, किसान खुश

    इधर अलीगढ़ में बारिश से परेशानी कम और राहत ज्यादा है. किसानों का कहना है कि बारिश समय पर हो गई और इससे फसलों को फायदा मिलेगा.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    लाख छुपाए PAK मगर दुनिया को पता चल जाएगा… किराना हिल्स की नई तस्वीरें दे रहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गवाही

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित न्यूक्लियर हब को निशाना...