More
    HomeHomeIND vs ENG: अगर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर... तो...

    IND vs ENG: अगर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर… तो कौन करेगा उन्हें रिप्लेस? अजिंक्य रहाणे ने सुझाया ये नाम

    Published on

    spot_img


    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 23 जुलाई यानी बुधवार से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना तय नहीं है. बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब केवल एक मैच खेलने वाले हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुके थे कि बुमराह पांच में से केवल तीन मुकाबले खेलेंगे. दो मुकाबले बुमराह खेल चुके हैं, ऐसे में मैनचेस्टर या ओवल किसी एक टेस्ट में ही वो खेलते नजर आएंगे.

    अब टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया ह. रहाणे ने कहा कि अग बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए. हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल को रोकते वक्त उनके हाथ में कट लग गया थ. इसके चलते उनके हाथ में पट्टी बांधी गई थी.

    अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह को जरूर मौका मिलना चाहिए. इंग्लैंड में एक बाएं हाथ का गेंदबाज बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. बाएं हाथ का गेंदबाज दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सकता है और स्पिनर्स के लिए रफ भी बना सकता है.’

    असिस्टेंट कोच ने अर्शदीप को लेकर क्या बताया?
    उधर भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया कि मेडिकल टीम अर्शदीप सिंह की इंजरी का मूल्यांकन कर रही है. डोशेट कहते हैं, ‘गेंदबाजी करते समय अर्शदीप सिंह के हाथ में गेंद लगी, तब वो उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. यह सिर्फ एक कट है. हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है, ताकि ये पता चल सके कि उन्हें टांके लगाने की जरूरत है या नहीं. अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होगा.’

    जसप्रीत बुमराह यदि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो भारत के पास अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो विकल्प रहेंगे. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. अगर शुभमन ब्रिगेड चौथा टेस्ट मैच हारी, तो टेस्ट सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में सटीक प्लेइंग-11 चुनना भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Parineeti-Raghav leave Kapil’s shoot midway after politician’s mother falls ill

    Parineeti Chopra and Raghav Chadha were all set to make their much-anticipated debut...

    UAE’s upcoming fines and fees in 2025: What everyone should watch for | World News – Times of India

    From stricter Emiratisation penalties to new nutrition grading rules: wave of updated...

    More like this

    Parineeti-Raghav leave Kapil’s shoot midway after politician’s mother falls ill

    Parineeti Chopra and Raghav Chadha were all set to make their much-anticipated debut...