More
    HomeHome4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में रेप... लखनऊ में शर्मनाक...

    4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में रेप… लखनऊ में शर्मनाक कांड, आरोपी चालक ने मारपीट भी की

    Published on

    spot_img


    यूपी की राजधानी लखनऊ में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल वैन के चालक ने चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस केस में शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वैन चालक को अरेस्ट कर लिया है.

    जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में रेप किया. इसके बाद जब बच्ची अपने घर वापस पहुंची तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी. बच्ची की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. उसकी मां तुरंत शिकायत लेकर स्कूल पहुंची. इस दौरान आरोपी चालक ने बच्ची की मां को धमकी दी. स्कूल प्रबंधक ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

    यह भी पढ़ें: ‘हिंदू नाम से फंसाया, कन्वर्जन के बाद सऊदी में बेचने की साजिश, इनकार पर गैंगरेप’, छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी युवती की आपबीती

    इसके बाद गुरुवार को पीड़ित बच्ची की मां ने वैन चालक मो. आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक मो. आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

    शिकायत में कहा गया है कि घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी. उसकी मां ने कहा कि बच्ची ने इशारों में ड्राइवर की करतूत बताई, जिसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास ले गईं, जहां जख्म होने की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार, रेप के दौरान बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा-पीटा और डराया भी था, जिससे वह सहम गई थी. आरोपी ने बच्ची की मां को भी धमकी दी थी कि अगर शिकायत की तो वह बच्ची को गायब कर देगा.

    बच्ची की मां ने घटना को लेकर क्या बताया

    इस घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची स्कूल जाती है. स्कूल की तरह से ही वैन दिया था. सोमवार की सुबह बच्ची स्कूल गई थी. वैन का ड्राइवर मोहम्मद आरिफ था. बच्ची ने घर आकर मुझे बताया. वह जख्मी थी.

    डॉक्टर के पास गए तो बताया कि बच्ची के साथ गलत हुआ है. इसके बाद मैं स्कूल गई. प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन स्कूल की ओर से कहा गया कि स्कूल का नाम खराब होगा, इसलिए शिकायत हम दर्ज करवाएंगे, पर स्कूल ने कुछ नहीं किया. स्कूल ने मुझसे कोई बात नहीं की. स्कूल ने ड्राइवर को नौकरी से नहीं निकाला. ड्राइवर हमें ही गाली दे रहा था. ड्राइवर ने हमें धमकी दी. पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है.

    इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैन भी बरामद कर ली है, जिसमें आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात को लेकर डीसीपी ईस्ट Zone शशांक सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    कुलदीप IN, आकाश दीप OUT? मैनचेस्टर टेस्ट में 3 स्पिनर्स के साथ उतरे टीम इंडिया, इस दिग्गज का सुझाव

    भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान...

    Kim Zolciak flaunts her body in a tiny bikini after revealing every plastic surgery procedure she’s had done

    Kim Zolciak is putting her sizzling body on display after she revealed every...

    American singer-songwriter GIVEON on Beloved, a soundtrack of life’s moments

    American singer-songwriter GIVEON speaks with NPR about his highly anticipated new album, Beloved. Source...

    More like this

    कुलदीप IN, आकाश दीप OUT? मैनचेस्टर टेस्ट में 3 स्पिनर्स के साथ उतरे टीम इंडिया, इस दिग्गज का सुझाव

    भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान...

    Kim Zolciak flaunts her body in a tiny bikini after revealing every plastic surgery procedure she’s had done

    Kim Zolciak is putting her sizzling body on display after she revealed every...