More
    HomeHomeगूगल और Meta को ED का नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में...

    गूगल और Meta को ED का नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में पूछताछ के लिए बुलावा

    Published on

    spot_img


    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. एजेंसी का आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का काम किया और उनके विज्ञापनों व वेबसाइट्स को अपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता दी.

    21 जुलाई को पूछताछ के लिए किया तलब

    सूत्रों के मुताबिक, गूगल और मेटा पर यह आरोप है कि उन्होंने इन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया और ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म से प्रमुख रूप से स्थान दिया. अब ED ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है. 

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी में 150 करोड़ की ठगी, अलवर पुलिस ने तीन शातिर इंजीनियरों को किया गिरफ्तार

    सट्टेबाजी के खिलाफ एक्शन में ED

    इस पूरे मामले में यह पहली बार है जब भारत में काम कर रही किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे मामलों में सीधे तौर पर जवाबदेह ठहराया जा रहा है. ED की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नामों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की जांच की जा रही है.

    ईडी का यह कदम दिखाता है कि जांच अब और बड़े स्तर पर हो रही है. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने के मामले में जांच के घेरे में आ चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत के चलते हत्यारा बना 21 वर्षीय युवक… पैसों के लिए कर दी महिला की हत्या

    ‘स्किल बेस्ड गेम’ के नाम पर चल रहा सट्टेबाजी का धंधा

    बता दें कि ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही है. इनमें से कई ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेम’ बताकर असल में अवैध सट्टेबाजी में लिप्त हैं. माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है, जिसे पकड़ से बचाने के लिए जटिल हवाला चैनलों के जरिए इधर-उधर भेजा गया.

    कई हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

    पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें मशहूर अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया. जिन सेलिब्रिटीज के नाम ईडी की प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) में दर्ज हैं, उनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों को इन ऐप्स का प्रचार करने के बदले में भारी रकम दी गई थी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Asia Cup, Super 4 Scenario: How can Bangladesh, Afghanistan, Sri Lanka qualify

    The Asia Cup 2025 has reached a thrilling stage, with all eyes on...

    Robert Irwin on Being the New Face of Australia, ‘Dancing with the Stars’ and That Viral Underwear Ad

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    More like this

    Asia Cup, Super 4 Scenario: How can Bangladesh, Afghanistan, Sri Lanka qualify

    The Asia Cup 2025 has reached a thrilling stage, with all eyes on...

    Robert Irwin on Being the New Face of Australia, ‘Dancing with the Stars’ and That Viral Underwear Ad

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...