More
    HomeHomeभारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं चाहते डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका ने कहा- दोनों...

    भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं चाहते डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका ने कहा- दोनों देश कम करें तनाव

    Published on

    spot_img


    व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो और विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने में अमेरिकी मध्यस्थता के प्रयासों पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसमें अब हमारे विदेश मंत्री और एनएसए मार्को रुबियो भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए. वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से. हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.’

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार को किसी भी प्रत्यक्ष अमेरिकी हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव से उसका कुछ लेना देना नहीं है. फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, वेंस ने जोर देकर कहा कि अमेरिका कूटनीति के माध्यम से दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, लेकिन वह सैन्य रूप से इसमें शामिल नहीं होगा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करें. लेकिन हम ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जिससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. अमेरिका भारत से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तान से भी हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. इसलिए हम कूटनीतिक माध्यमों से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे.’

    यह भी पढ़ें: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF ने दिया लोन, 1 अरब डॉलर की किस्त को मिली मंजूरी

    जेडी वेंस ने दोनों देशों के बीच जारी तनाव के युद्ध में तब्दील होने की संभावना के बारे में भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘हमारी आशा और अपेक्षा यह है कि यह किसी व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा. अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.’ बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद 7 मई को जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे बाले कश्मीर में 9 अलग-अलग जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 100 आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है. 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को दोहरी मार… बलूच विद्रोहियों का PAK सेना पर बड़ा हमला, कई इलाकों पर किया कब्जा

    भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है. इस तनाव को और आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने कल और आज रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर ड्रोन अटैक की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ​नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के इस उकसावे का जवाब देते हुए लाहौर में उसके एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया और एक एरियल डिफेंस सिस्टम को भी मार गिराया.



    Source link

    Latest articles

    Earth’s last standing spacecraft around Venus shuts down, Akatsuki bids farewell

    Japan’s pioneering Akatsuki spacecraft, the last active probe orbiting Venus, has bid its...

    More like this

    Earth’s last standing spacecraft around Venus shuts down, Akatsuki bids farewell

    Japan’s pioneering Akatsuki spacecraft, the last active probe orbiting Venus, has bid its...