More
    HomeHomeफिरोजपुर: PAK ड्रोन अटैक से घर में लगी आग, परिवार के तीन...

    फिरोजपुर: PAK ड्रोन अटैक से घर में लगी आग, परिवार के तीन लोग झुलसे, VIDEO

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पाकिस्तान की ओर से आज फिर भारत के 26 शहरों पर हमले किए हैं. इसी दौरान पाकिस्तान का एक ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर के एक गांव में गिर गया. इसकी वजह से एक घर में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने गांव खाई में 4 ड्रोन दागे थे, इसमें 2 ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए, जबकि 2 ड्रोन घर पर दागे गए, इसकी वजह से घर में आग लग गई, और एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए.

     

    बारामुला से लेकर भुज तक ड्रोन हमले

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां तेज हो गई हैं. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को कई जगहों को निशाना बनाया गया है. ये इलाके उत्तर में बारामुला से लेकर दक्षिण में भुज तक फैले हुए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) दोनों के आसपास स्थित हैं. सूत्रों के अनुसार इन ड्रोनों में कई सशस्त्र ड्रोन भी शामिल हैं, जो नागरिक और सैन्य दोनों ठिकानों पर खतरा पैदा कर सकते हैं.

    पाकिस्तान ने 26 जगहों पर ड्रोन अटैक किए

    बता दें कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC के पास 26 जगहों पर ड्रोन अटैक किए. ये ड्रोन अटैक बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नागरोटा, जम्मू, फरीदकोट, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लखी नाला में किए गए. फरीदकोट में एक सशस्त्र ड्रोन ने नागरिक क्षेत्र को टारगेट बनाया, जिससे एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सेना ने सभी ड्रोन को मार गिराया.

    भारत ने मार गिराए PAK के ड्रोन

    पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ और राजौरी सेक्टरों में संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी के बीच भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय नागरिक इलाकों को तोपखाने से निशाना बनाया गया. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को निर्देश दिया कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई करे. भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर सक्रिय है और हर चुनौती का माकूल जवाब दे रही है.



    Source link

    Latest articles

    More like this