More
    HomeHomeपटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न...

    पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश

    Published on

    spot_img


    बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स जश्न मनाते हुए बाइक से फरार हो गए थे. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस पूरे मर्डर की साजिश कुख्यात तौसीफ बादशाह ने रची थी, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

    पारस हॉस्पिटल के भीतर की हर जानकारी जुटाकर बेहद शातिर तरीके से चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश बहुत पहले से रची गई थी और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के दिन दो बाइक पर सवार छह अपराधी पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे, जिनमें से पांच शूटर सीधे अस्पताल के अंदर घुसे. पुलिस का कहना है कि शूटआउट को लीड करने वाला तौसीफ बादशाह है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

    तौसीफ पारस हॉस्पिटल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था, क्योंकि उसने अपने एक करीबी का लंबे समय तक यहीं इलाज करवाया था. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जब आरोपी अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी गेट पर उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोका था और गेट पास मांगा था.

    गेट पास नहीं होने के चलते आरोपी OPD के रास्ते से अंदर दाखिल हुए. इसके बाद शूटर सीधे कमरा नंबर 209 तक पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था. कमरे के लॉक की खराबी का फायदा उठाकर शूटरों ने दरवाजा आसानी से खोल लिया और चंदन मिश्रा पर फायरिंग कर हत्या कर दी.

    <a href=पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश” class=”lazyload” data-entity-type=”file” data-entity-uuid=”952dec31-d856-448c-b736-da19746f7271″ id=”” src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/inline-images/untitled-design-3_1.jpg” title=”पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश” />

    यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी 5 शूटर्स की हुई पहचान, शूटआउट में सबसे आगे था तौसीफ बादशाह

    इस वारदात के लिए अपराधियों ने पहले से पूरी जानकारी जुटा रखी थी, जिसमें कमरे का नंबर, दरवाजे का लॉक खराब होना और चंदन मिश्रा की मौजूदगी शामिल थी.

    यहां देखें Video

    हत्या के बाद सभी आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गए और रास्ते में जश्न मनाते हुए निकले. फिलहाल पुलिस ने तौसीफ बादशाह सहित अन्य आरोपियों की तस्वीरें और फुटेज जुटा ली हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

    चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स के अस्पताल से बाहर निकलने की तस्वीरें कैद हुई हैं. यह फुटेज पारस हॉस्पिटल के बाहर लगे एक कमरे में लगे कैमरे का है. वीडियो के टाइमर पर साफ देखा जा सकता है कि 7 बजकर 15 मिनट 19 सेकंड पर आरोपी अस्पताल से निकलते नजर आ रहे हैं. फुटेज में आरोपी बिना किसी डर के आराम से बाहर जाते दिखे. पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    हिना की मोहब्बत में डूबे रॉकी, शेयर की 10 साल पुरानी फोटो, पत्नी से बोले- I Love You

    तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'एक दिन हम अतीत के बार...

    Nothing Phone 3a Pro gets huge discount on Flipkart

    Nothing Phone a Pro gets huge discount on Flipkart Source link...

    More like this