अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं. गुरुवार को पाकिस्तान की मीडिया में यह खबर छाई हुई थी. लेकिन व्हाइट हाउस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
पाकिस्तान के दो प्रमुख न्यूज चैनल जियो न्यूज और ARY News ने अपनी रिपोर्ट्स में दावा किया था कि ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान आने की योजना बना रहे हैं. इससे बाद पाकिस्तान के कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. लेकिन बाद में इस खबर को वापस ले लिया गया.
जिया न्यूज ने बकायदा माफीनामा जारी करते हुए कहा कि जियो न्यज बिना वेरिफिकेशन के खबर प्रसारित करने के लिए दर्शकों से माफी मांगते हैं. ARY News के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद उन्होंने ट्रंप के दौरे की जगह को वापस ले लिया. बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिाय था कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान के दौरे की कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों ने दावा किया था कि ट्रंप 18 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा कर सतके हैं और इसके बाद संभावित रूप से भारत भी जा सकते हैं.
व्हाइट हाउस ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान दौरा तय नहीं हुआ है. इसी तर्ज पर इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है.
—- समाप्त —-