More
    HomeHomeपाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम अटैक...

    पाकिस्तान समर्थित TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, पहलगाम अटैक के लिए माना जिम्मेदार

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसकी जानकारी दी. पहलगाम की बैसरन घाटी में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पाकिस्तानी स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही मुखौटा संगठन है और कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस आतंकवादी संगठन को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी समूह है और जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है.

    पहलगाम हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी

    रुबियो ने एक बयान में कहा कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए न्याय के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा 2008 में किए गए मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया था.

    यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या का जश्न मनाने के लिए हवा में अंधाधुंध गोलियां चलाईं’, चश्मदीद की आपबीती

    कश्मीर में सुरक्षा बलों पर करवाए कई हमले

    टीआरएफ को अमेरिका द्वारा फॉरेन टेरर आउटफिट घोषित किए जाने से उसके सदस्यों पर कड़े वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, तथा आतंकवाद-रोधी प्रयासों में वैश्विक साझेदारों के साथ वाशिंगटन के सहयोग को और मजबूती मिलेगी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि यह आतंकी समूह भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों से भी जुड़ा हुआ है.

    इस साल 22 अप्रैल को हथियारबंद आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में घुस आए और पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए. इस हमले से पूरे भारत में व्यापक आक्रोश फैल गया. अमेरिका सहित कई वैश्विक देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

    यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर स्टेटहुड के लिए कांग्रेस की मांग पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर से तो नहीं जुड़ी है?

    उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और नई दिल्ली को हर संभव सहायता देने की पेशकश करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा था कि भारत इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों और उन्हें पनाह देने वालों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Web Series Review: SPECIAL OPS 2 tackles the burning issue of cyber terrorism with a gripping narrative 2 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Star Cast: Kay Kay Menon, Tahir Raj Bhasin, Karan Tacker, Saiyami Kher, Muzzamil Ibrahim ...

    पानी नहीं दूध में भिगोकर खा लें ये ड्राई फ्रूट, हड्डियों में आएगी ‘लोहे’ सी मजबूती

    विटामिन ई, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर...

    Jim Legxacy: black british music (2025)

    Jim Legxacy is a young artist with an old soul—that of a Tumblr-pilled...

    More like this

    Web Series Review: SPECIAL OPS 2 tackles the burning issue of cyber terrorism with a gripping narrative 2 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Star Cast: Kay Kay Menon, Tahir Raj Bhasin, Karan Tacker, Saiyami Kher, Muzzamil Ibrahim ...

    पानी नहीं दूध में भिगोकर खा लें ये ड्राई फ्रूट, हड्डियों में आएगी ‘लोहे’ सी मजबूती

    विटामिन ई, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर...