More
    HomeHome'हम जंग की दहलीज पर, हिसाब बराबर करना होगा...', कायराना हमलों के...

    ‘हम जंग की दहलीज पर, हिसाब बराबर करना होगा…’, कायराना हमलों के बीच भारत को उकसा रहे PAK रक्षा मंत्री

    Published on

    spot_img


    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर उकसाने वाली बयानबाजी की है. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में आसिफ ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि इस्लामाबाद के पास भारत के साथ पूर्ण युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘365 न्यूज’ से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘पिछले चार दिनों में भारत द्वारा अपनाई गई आक्रामक कार्रवाइयों के कारण हमें इस विकल्प (युद्ध) के अलावा कोई अन्य उपलब्ध साधन नहीं दिखता है. हमने तनाव को कम करने की कोशिश की है, लेकिन अब ऐसा होने की संभावना बहुत कम बची है. हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा.’

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि युद्ध उनके दरवाजे पर है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान की सेना अपने अभियान किस प्रकार चलाएगी. इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में एक अजीबोगरीब दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया, क्योंकि जवाबी कार्रवाई से भारतीय सेना को उनके महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की लोकेशन पता चल जाती. आसिफ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है और उन्हें पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम की नाकामी का बेशर्मी से बचाव करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. 

    यह भी पढ़ें: ‘भारत और पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें’, चीन ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

    हम भारत के साथ तनाव कम नहीं करेंगे: पाकिस्तानी सेना

    इस बीच, पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सेना भारत के साथ तनाव कम नहीं करेगी. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने सऊदी के सरकारी न्यूज चैनल अल अरेबिया (Al Arabiya) से बातचीत में कहा, ‘हम तनाव कम नहीं करेंगे- भारत ने हमारे पक्ष में जो नुकसान पहुंचाया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना चाहिए. अभी तक हम खुद को बचा रहे हैं, लेकिन उन्हें हम अपने हिसाब से जवाब देंगे.’

    ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी सेना का यह बयानद्वारा कल रात भारत पर बिना किसी उकसावे के हमला करने के बाद आया है. इस हमले में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई ठिकानों को निशाना बनाया. उसने भारत में कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने लगभग सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे. भारत ने पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाकर उसको करारा जवाब दिया.

    यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चेपॉक स्टेडियम में बम की धमकी, जांच के बाद निकली फर्जी

    पाकिस्तान के असफल हमले का भारत ने दिया करारा जवाब

    भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए 300 से 400 मेड इन तुर्की सोंगर ड्रोन भेजे थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई जगहों पर पाकिस्तान की ओर से तोपों, ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया. यह हमला भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के एक दिन बाद हुआ है. भारत ने ड्रोन अटैक करके लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया.

    भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी. 



    Source link

    Latest articles

    ‘Charlie Harper’ Review: Nick Robinson and Emilia Jones Headline a Showy but Shallow Romance

    The first time we watch Charlie (Nick Robinson) meet Harper (Emilia Jones) in...

    Pak PM Shehbaz Sharif meets Chinese Premier, both agree to work on CPEC 2.0

    Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif Thursday met Chinese Premier Li Qiang in Beijing...

    Music-Related Legislation Before Congress Right Now: Full List of Bills (UPDATING)

    As lawmakers return to Washington, D.C. from their August recess this week, there...

    Adrienne Lazarus Out at Madewell

    Adrienne Lazarus, president of J.Crew Group’s Madewell brand, has left the company,...

    More like this

    ‘Charlie Harper’ Review: Nick Robinson and Emilia Jones Headline a Showy but Shallow Romance

    The first time we watch Charlie (Nick Robinson) meet Harper (Emilia Jones) in...

    Pak PM Shehbaz Sharif meets Chinese Premier, both agree to work on CPEC 2.0

    Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif Thursday met Chinese Premier Li Qiang in Beijing...

    Music-Related Legislation Before Congress Right Now: Full List of Bills (UPDATING)

    As lawmakers return to Washington, D.C. from their August recess this week, there...