चीन में एक बुजुर्ग महिला ने इतनी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर ली कि उसे पैकेट रखने के लिए बड़ा सा फ्लैट किराए पर लेना पड़ा. बुजुर्ग महिला ने इतनी सारी चीजें ऑनलाइन खरीद ली कि उसके घर में छत तक सामान के पैकेट भर गए. उनके घर में सोने के लिए भी जगह नहीं बची थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई की रहने वाली 66 साल की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग पर 280,000 अमेरिकी डॉलर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. इसके बाद जब उनके घर पर पार्सल आने लगे. उनका पूरा घर डिब्बों से भर गया. इसके बाद भी पार्सल आने का सिलसिला नहीं रुका.
पार्सल के डिब्बों को रखने के लिए किराए पर लेना पड़ा फ्लैट
तब महिला को किराए पर अलग से एक फ्लैट लेना पड़ा. इसमें सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए गए पार्सल रखे गए हैं. वांग नाम की इस महिला के व्यवहार ने चीनी सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बहस छेड़ दी है.
अकेली रहती है महिला
वांग शंघाई के जियाडिंग जिले में एक फ्लैट में अकेले रहती हैं. समाचार आउटलेट कान कान न्यूज के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान खरीदने में दो मिलियन युआन से अधिक खर्च किए हैं.वांग अपने घर में ज्यादातर बंद सामान जमा करके रखती हैं. इससे घर में अव्यवस्थित माहौल बना रहता है.
पार्सल के दुर्गंध से परेशान हैं पड़ोसी
उसके पड़ोसियों ने बुरी गंध की शिकायत की है और अक्सर वांग के फ्लैट के आसपास मक्खियों और तिलचट्टों को देखा है. वांग का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग की लत है और इस तरह से पैसा खर्च करना उन्हें उत्साहित करता है.
लोग उधार न मांग ले, इसलिए करती है ऑनलाइन शॉपिंग
वह यह भी कहती हैं कि उसे अपना पैसा बर्बाद करना पड़ता है ताकि उसके रिश्तेदार और दोस्त उससे पैसे उधार लेने न आएं. वांग ने कहा कि सालों पहले, मैंने शहर के निचले इलाके में अपना फ्लैट बेचकर उपनगरीय जियाडिंग जिले में यह घर खरीदा था.
उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों के लिए यह कहना आसान है कि मेरी जेब में बहुत पैसा बचा है. दूसरे लोग मुझसे पैसे उधार न मांगे, इसलिए मैं ऑनलाइन शॉपिंग कर लेती हूं. जब वे मेरे घर में सामान का ढेर देखेंगे, तो उन्हें लगेगा कि मुझसे पैसे उधार मांगना सही नहीं है.
कॉस्मेटिक, हेल्थ सप्लीमेंट्स और सोना खरीदती है महिला
वांग ने बताया कि वह आमतौर पर लाइव-स्ट्रीमिंग सेशन के जरिए खरीदारी करती हैं. वह ज़्यादातर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स और सोने के गहने खरीदती हैं. उसके कमरे की छत तक सामान का ढेर लगा हुआ है और वह मानती है कि उसे सोने के लिए जगह नहीं मिल रही है.
घर का गैराज भी पार्सल से भरा हुआ है
उसके पास एक भूमिगत गैराज भी है जो उसकी खरीदी हुई चीजों से भरा पड़ा है.वांग ने बताया कि अतिरिक्त सामान रखने के लिए उन्होंने कुछ महीने पहले एक फ्लैट किराए पर लिया था. आवासीय समिति के एक अधिकारी के अनुसार, वांग की बेटी विदेश में रहती है, जबकि उसके रिश्तेदार कभी-कभार ही उससे मिलने आते हैं.
घर के बाहर भी बिखरे रहते हैं खाली डिब्बे
अनाम अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वांग के रिश्तेदारों से इस उम्मीद में संपर्क किया था कि वे उसे अपना व्यवहार बदलने के लिए मना लेंगे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पिछले वर्ष मई में आवासीय समिति ने वांग की अनुमति प्राप्त करने के बाद घर के बाहर बिखरे डिब्बों को लेकर सफाई अभियान चलाया था.
सामान संग्रह करने के डिसऑर्डर से पीड़ित है महिला
शंघाई स्थित मनोचिकित्सक शी यानफेंग ने मीडिया को बताया कि संग्रह विकार से पीड़ित कई रोगी अवसाद और सामाजिक चिंता से ग्रस्त होते हैं. शंघाई मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर यान फेंग ने कहा कि सामान संग्रह विकार का इलाज एक लंबी प्रक्रिया है.
—- समाप्त —-