गुजरात के अहमदाबाद में 12 अप्रैल को हुए एअर इंडिया की विमान दुर्घटना में 260 लोगों की जान चली गई थी. यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ, जब वह एयरपोर्ट के पास एक हॉस्टल पर गिर गया था.
इस दुर्घटना के बाद विमानन कंपनी एअर इंडिया ने कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं. अब एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया है कि 1 अगस्त 2025 से कुछ उड़ानें आंशिक रूप से बहाल की जाएंगी और 1 अक्टूबर 2025 से सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू कर दी जाएंगी.
सुरक्षा जांच और हवाई क्षेत्र का ध्यान
एअर इंडिया ने ये घोषणा करते हुए बताया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच जाए. साथ ही पाकिस्तान और मध्य पूर्व के हवाई क्षेत्र में आंशिक बंदी की वजह से लगाई गई थी. इन हवाई मार्गों के बंद होने की वजह से उड़ान समय में बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते योजना में बदलाव किया गया.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एअर इंडिया प्लेन क्रैश तक… मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान
रूट और फ्लाइट्स में बदलाव
एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक अहमदाबाद से लंदन के लिए केवल तीन साप्ताहिक उड़ानें ही चलाई जाएंगी, जबकि पहले अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए पांच उड़ानें संचालित होती थीं. अब ये उड़ानें लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट तक सीमित रहेंगी.
दिल्ली-लंदन हीथ्रो रूट पर 16 जुलाई से 24 साप्ताहिक उड़ानें फिर से चालू कर दी जाएंगी. दिल्ली-ज़्यूरिख (स्विट्जरलैंड) रूट पर अब 5 साप्ताहिक उड़ानें चलेंगी.
1 अगस्त से 30 सितंबर तक कुछ कटौती जारी
वॉशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वैंकूवर जैसे उत्तरी अमेरिका के शहरों के लिए अभी भी उड़ानों की संख्या थोड़ी कम रहेगी. मेलबर्न और सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) रूट पर भी 7 की जगह 5 उड़ानें ही होंगी.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा और संचालन के लिए यह बदलाव जरूरी हैं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे सभी सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी.
—- समाप्त —-