More
    HomeHomeटॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5...

    टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी… इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी कहानी

    Published on

    spot_img


    ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया केवल 170 रन ही बना सकी. इस हार के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा. खासकर टॉप ऑर्डर दूसरी पारी में पूरी तरह फेल दिखा. ये 5 कारण भारत पर भारी पड़े…

    दूसरी पारी में टॉप ऑर्डर रहा फेल

    लीड्स और बर्मिंघम टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन और यशस्वी इस बार दोनों पारियों में सिर्फ 39 रन ही बना सके. करुण नायर, जो पहले दो टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए, इस टेस्ट में 40 और 16 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में राहुल, पंत और जडेजा पर ही सारी उम्मीदें टिकी रहीं. राहुल ने 100 और 39 और जडेजा ने 72 और 61 रन की पारियां खेलीं, लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ से समर्थन नहीं मिला.

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 Highlights: लॉर्ड्स में अकेले लड़े जडेजा मगर नहीं जीत पाई टीम इंडिया, सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

    पहली पारी की गलतियां पड़ी भारी

    पहली पारी में भारत 376/6 पर था लेकिन अगले 4 विकेट सिर्फ 11 रन में गिर गए. दूसरी पारी में टीम 193 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन पहले दिन का अंत 58/4 पर हुआ. पांचवें दिन पहले सत्र में तीन और विकेट सिर्फ 24 रन में गिर गए. 112 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद भारत की हार तय हो गई थी.

    जोफ्रा आर्चर ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को किया परेशान

    4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे जोफ्रा आर्चर ने भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कीं. पहली पारी में उन्होंने यशस्वी को पहली ही गेंदों में आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने यशस्वी, पंत और सुंदर को आउट कर दिया. बाए हाथ के बल्लेबाजों के लिए आर्चर मुश्किल बनते गए. उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट लिए और कमाल की बात रही की वो सभी विकेट बाए हाथ के बल्लेबाजों के थे.

    कठिन होती गई पिच

    लॉर्ड्स की पिच मैच के दौरान लगातार मुश्किल होती गई. पहले दिन जहां 251 रन बने और 4 विकेट गिरे (प्रत्येक 63 रन पर एक विकेट), वहीं पांचवें दिन पहले सत्र में 54 रन पर 4 विकेट गिरे, यानी प्रत्येक 14 रन पर एक विकेट. इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हुआ.

    सिराज का बैडलक

    एक समय टीम इंडिया का स्कोर 112-8 था. इसके बाद बुमराह और जडेजा के बीच कमाल की साझेदारी हुई. बुमराह ने जडेजा का पूरा साथ दिया. बुमराह ने 54 गेंद खेली और केवल 5 रन बनाए. 147 पर जब बुमराह का विकेट गिरा तो सिराज ने उनका रोल निभाया. सिराज बी 30 गेंद खेल गए. लेकिन आखिर में सिराज का बैडलक उनपर भारी पड़ा और गेंद उनके पैर से टकराने के बाद स्टंप पर लग गई. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Caught on CCTV: MLA’s son tries to run over cops with SUV in Madhya Pradesh

    The son of a Congress MLA is accused of attempting to run over...

    Stuntman Raju insisted on doing deadly car stunt despite warning: Actor Vishal

    Actor Vishal discussed the car accident that led to the death of stuntman...

    More like this