More
    HomeHomeसाइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप हुए अलग, 7 साल पहले हुई थी...

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप हुए अलग, 7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

    Published on

    spot_img


    स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को अपने लंबे समय के साथी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की. साइना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी. साइना और पारुपल्ली की 7 साल पहले शादी हुई थी. दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेते थे और एक साथ इस खेल में आगे बढ़े. दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी.

    साइना नेहवाल ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और 2015 में वर्ल्ड बैड​मिंटन रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. वह विश्व की नंबर वन शटलर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं. स्पोर्ट्स में साइना भारत के लिए वर्ल्ड आइकन रहीं. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई.

    साइना नेहवाल ने रविवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक चौंकाने वाला बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे बढ़ने के साथ सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’ कश्यप ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

    प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद के बाद भारत का कोई खिलाफ बैडमिंटन के खेल में वैश्चिक स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना सका. वह साइना नेहवाल ही थीं, जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में विमेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारत में इस खेल को नया जीवन दिया. चार साल बाद 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर वह ओलंपिक पोडियम पर पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. इसके बाद भारत में बैडमिंटन खिलाड़ियों की नई पौध आनी शुरू हुई, जो इस खेल में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे…’, भारत को चीन के हाथों खो देने वाले बयान के बाद बदले ट्रंप के सुर

    टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बदस्तूर जारी है. ऐसे...

    Fashion Photographer Paolo Roversi Talks Solo Show at Pace

    Fittingly, Paolo Roversi’s solo show in New York will debut on Sept. 12,...

    More like this